Lok Sabha Election Result 2024:जेल में बंद अमृत-शेख ने जीता आम चुनाव, क्या ले पायेंगे संसद सदस्यता की शपथ
Lok Sabha Election Result 2024: आतंकवाद के आरोप में जेल में बंद अमृत पाल सिंह और शेख अब्दुल रशीद आम चुनाव जीत गए हैं, चूंकि दोनों जेल में रहते हुए चुनाव लड़े और जीते हैं।
Lok Sabha Election Result 2024 रायपुर। आतंकवाद के आरोप में जेल में बंद अमृत पाल सिंह और शेख अब्दुल रशीद आम चुनाव जीत गए हैं,चूंकि दोनों जेल में रहते हुए चुनाव लड़े, जीते हैं और इस वक्त भी बंद है। लिहाजा अटकले लगाई जा रही है कि दोनों सांसद सदस्य की शपथ ले पायेगे या नही।
संविधान के अनुसार दोनों आरोपियों को सांसद की शपथ लेने से रोक नही जा सकता। क्योंकि अभी दोष सिद्ध नहीं हुआ है न ही सजा हुई है। लेकिन शपथ लेने के बाद दोनों आरोपी सदन की कार्यवाही में हिस्सा नही ले सकते। गौरतलब हो कि कट्टर खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह ने पंजाब के खडूर साहिब से चुनाव जीत जीत है,तो वही जम्मू कश्मीर की बारामूला सीट से शेख अब्दुल रशीद ने।
शपथ लेने के बाद जाना होगा वापस
गौरतलब हो कि पेशे से इंजीनियर शेख अब्दुल बारामूला से है, जो 9 अगस्त, 2019 से कथित तौर पर टेरर फंडिंग के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद हैं। वहीं अमृतपाल सिंह पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है और वह असम की डिब्रूगढ़ जेल में है। दोनों आरोपी के शपथ लेने वाली बात को लेकर पूर्व लोकसभा महासचिव पीडीटी आचारी का कहना है कि लोकसभा में शपथ लेना एक संवैधानिक अधिकार है। चूंकि दोनों जेल में हैं। इसलिए उन्हें आधिकारिक अनुमति लेनी पड़ेगी। शपथ लेने के बाद फिर से (वापस) जेल जाना होगा।
क्या दोनों अपनी सीट खो देंगे?
बहरह्ल अगर दोनों को दोषी ठहराया जाता है तथा कम से कम दो वर्षो की सजा सुनाई जाती है, तो वे सुप्रीम कोर्ट जा सकते जहां सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार लोकसभा में अपनी सीट तुरंत गंवा देंगे। न्यायालय के निर्णय अनुसार ऐसे मामलों में सांसदों और विधायकों को अयोग्य घोषित किया जा सकता है।