Lok Sabha Election : निर्दलीय नेताओं ने ज्वाइन की BJP की टीम, बीते दिवस सौंपे थे इस्तीफे…

Lok Sabha Election :

Lok Sabha Election : हिमाचल प्रदेश में तीन निर्दलीय नेताओं ने भाजपा पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। इससे पहले कल ही उन तीनों ने विधानसभा सचिव को अपने इस्तीफे सौंपे थे।

Lok Sabha Election : शिमला : हिमाचल प्रदेश में 3 निर्दलीय विधायकों ने शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इन सभी विधायकों की ज्वाइनिंग करवाई। इससे पहले उन्होंने अपने इस्तीफे विधानसभा सचिव को सौंपे थे। बता दें कि शुक्रवार को नई दिल्ली से विशेष विमान से शिमला पहुंचकर तीनों ने पहले विधानसभा सचिव को इस्तीफे सौंपे। इसके बाद राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से राजभवन में मुलाकात कर इसकी जानकारी उन्हें दी। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और अन्य भाजपा नेता इनके साथ थे। विधायकों ने बताया कि वे भाजपा के टिकट पर विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे।

इससे पहले कांग्रेस के छह बागी विधायकों के अयोग्य घोषित होने के चलते उन सीटों पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव की घोषणा की है। इस बारे में विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा ने बताया कि तीनों निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफे दिए हैं, लेकिन इनके इस्तीफे अभी विधानसभा अध्यक्ष के पास विचाराधीन हैं। विधानसभा अध्यक्ष इन्हें स्वीकार कर इसकी जानकारी चुनाव आयोग को देंगे, तभी चुनाव आयोग इन तीनों सीटों पर भी उपचुनाव की घोषणा करेंगे।

कांग्रेस ने उठाये सवाल
निर्दलीय नेताओं के इस्तीफे पर कांग्रेस नेताओं ने सवाल खड़े किये थे। कांग्रेस विधायक संजय रत्न और हरीश जनारथा ने तीन निर्दलीयों को विधायकी छोड़ने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि निर्दलीयों को अपने चुनाव क्षेत्र की जनता को बताना होगा कि विधायकी छोड़ने के पीछे आखिर क्या मजबूरी रही है। क्यों जनता पर उप-चुनाव का बोझ थोपा जा रहा है। जब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों को हराकर मतदाताओं ने उन्हें पूरे पांच वर्ष के लिए निर्दलीय विधायक बनाया था, तो ऐसे में उन्होंने सवा साल के भीतर ही किस दबाव में विधानसभा की सदस्यता छोड़ी है। क्यों वह अपने चुनाव क्षेत्र के मतदाताओं की भावनाओं का अपमान कर रहे है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami