Lok Sabha Election : कांग्रेस नेता ने प्रतिष्ठित अभिनेत्री पर की अभद्र टिप्पणी, BJP की महिला ब्रिगेड ने खोला मोर्चा

Lok Sabha Election :

Lok Sabha Election : कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा प्रतिष्ठित अभिनेत्री हेमा मालिनी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर BJP नेता अपर्णा ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस के DNA में है।

Lok Sabha Election : कैथल : कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) की तरफ से कंगना रनौत पर टिप्पणी के बाद अब कांग्रेस के सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी (Hema Malini) पर टिप्पणी की है। सुरजेवाला के बयान पर अब घमासान मच गया है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी सुरजेवाला के बयान का वीडियो शेयर किया और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला। वहीं, हेमा मालिनी ने भी सुरजेवाला के बयान पर प्रतिक्रिया है। कांग्रेस के नेता सुरजेवाला ने बुधवार को कुरुक्षेत्र लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गंठबंधन के साझा प्रत्याशी के लिए प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने हेमा मालिनी पर बयान दिया, जिस पर अब विवाद हो रहा है।

सुरजेवाला के इस बयान को लेकर BJP महिला ब्रिगेड ने मोर्चा खोला है। BJP नेता अपर्णा यादव से लेकर खुद हेमा मालिनी ने भी इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है।

हेमा मालिनी ने दी प्रतिक्रिया
BJP MP हेमा मालिनी ने नामांकन करने से पहले कांग्रेस नेता के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जनता मेरे साथ है। उनको जो भी टिप्पणी करनी है, करने दीजिए, उनके टिप्पणी करने से क्या होगा? विपक्ष का काम बयानबाजी का है, मैंने अपना काम किया है। उन्होंने (रणदीप सुरजेवाला) ने क्या कहा है, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। मैं नामांकन करने आई हूं, इस खुशी के मौके पर किसने क्या कहा, इस पर बात नहीं करना चाहती हूं।”

BJP नेता ने साधा निशाना
BJP नेता अपरना यादव ने सुरजेवाला के साथ साथ कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा,”महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस के DNA में है। महिला आरक्षण का विरोध करना महिला के सम्मान का विरोध करना यही असलियत कांग्रेस की है। जिस पार्टी की सर्वेसर्वा ख़ुद महिला हो। ऐसे में उस पार्टी द्वारा महिलाओं के बारे में ऐसी टिप्पणी देना उनके ऊपर भी प्रश्न खड़ा करती है। महिला अस्मिता आत्मसम्मान को लजीत करने का कांग्रेस का पुराना इतिहास रहा है।”

इसके साथ ही BJP नेता ने ये भी कहा कि महिला आरक्षण का विरोध करना, महिला के सम्मान का विरोध करना यही असलियत कांग्रेस की है। मथुरा सांसद और प्रत्याशी हेमा मालिनी के लिए की गई कांग्रेस नेता सुरजेवला द्वारा की गई टिप्पणी पर चुनाव आयोग संज्ञान ले। इसके पहले भी सुप्रिया श्रीनेत के द्वारा कंगना रनौत के लिए भी टिप्पणी की गई थी।

सुरजेवाला की आई प्रतिक्रिया
BJP की IT सेल को काट-छांट, तोड़-मरोड़, फ़र्ज़ी-झूठी बातें फ़ैलाने की आदत बन गई है, ताकि वो हर रोज़ मोदी सरकार की युवा विरोधी, किसान विरोधी, गरीब विरोधी नीतियों-विफलताओं व भारत के संविधान को ख़त्म करने की साज़िश से देश का ध्यान भटका सके। पूरा वीडियो सुनिए – मैंने कहा, “हम तो हेमा मालिनी जी का भी बहुत सम्मान करते हैं, क्योंकि वो धर्मेंद्र जी से ब्याह रखी हैं, बहु हैं हमारी।”

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews