Wed. Jul 2nd, 2025

Lok Sabha Election : हिमाचल के 6 बागी विधायकों ने थामा BJP का हाथ, पूर्व CM व केंद्रीय मंत्री ने दिलाई सदस्यता…

Lok Sabha Election :

Lok Sabha Election : हिमाचल प्रदेश के 6 बागी नेताओं ने BJP में शामिल हो गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री ने सभी बागी नेताओं को BJP की सदस्यता दिलाई है।

Lok Sabha Election : शिमला : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार को एक के बाद एक झटके लग रहें हैं। इस बार ये झटका हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार को लगा है। जहां कांग्रेस के 6 बागी नेताओं सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, राजिंदर राणा, इंदर दत्त लखनपाल, चेतन्य शर्मा और देविंदर कुमार भुट्टो ने आज भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। सभी बागी विधायक अब BJP में शामिल हो गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी बागी MLA को BJP की सदस्यता दिलाई है। इन सभी 6 विधानसभा में 1 जून को चुनाव होना है। इन 6 नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से हिमाचल सरकार पर खतरा मंडरा रहा है। अगर इन सभी नेताओं ने BJP में शामिल होने पर उपचुनाव में जीत दर्ज कर ली तो बीजेपी और कांग्रेस बराबरी पर आ जाएंगे।

राज्यसभा चुनाव में BJP पक्ष में किया था वोट
हिमाचल में बीती 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव हुआ। कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के मशहूर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी और भाजपा ने हर्ष महाजन को प्रत्याशी बनाया था। कांग्रेस के पास 40 अपने विधायक थे CM सुक्खू ने चुनाव से पहले 43 विधायकों का दावा किया था। वहीं 25 विधायकों वाली बीजेपी ने कांग्रेस से भाजपा में आए हर्ष महाजन को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया और छह कांग्रेस व तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन से 34 वोट ले लिए।

हिमाचल में असेम्बली कम्पोज़िशन
फिलहाल हिमाचल में कांग्रेस के 34 विधायक हैं वहीं बीजेपी के 25 विधायक हैं। शनिवार को 9 विधायकों की बीजेपी में ज्वाइनिंग हो रही है और उन सभी सीटों पर उपचुनाव होंगे। यदि ये सभी 9 जीत जाते हैं तो उस स्थिति में बीजेपी के 34 विधायक हो जायेंगे। यानि कांग्रेस और बीजेपी बराबरी की स्थिति में आ जाएंगे।

About The Author