Sun. Sep 14th, 2025

Lok Sabha Election 2024: NDA के घटक दलों का भाजपा को आश्वासन, सरकार बनाने में पूरा देंगे सहयोग

Lok Sabha Election 2024:

Lok Sabha Election 2024: चुनाव नतीजों के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी घटक दलों ने बीजेपी को आश्वासन दिया है कि वे सरकार बनाने में पार्टी का समर्थन करेंगे।

Lok Sabha Election 2024 रायपुर। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी घटक दलों ने चुनाव नतीजों के बाद भाजपा को आश्वासन दिया है कि वे सरकार बनाने में पार्टी का साथ देंगे। जदयू, लोजपा, टीडीपी, जदएस, और शिवसेना (शिंदे) दिल्ली में आज बुधवार को होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होंगे।

टीडीपी 16 सीटों के साथ दूसरा सबसे बड़ा घटक दल

भाजपा 240 के बाद टीडीपी 16 सीटों के साथ दूसरा सबसे बड़ा घटक दल है। इसके वरिष्ठ नेता कनक मेडला, रविंद्र कुमार ने कहा कि आंध्र प्रदेश में भाजपा जनसेना के साथ हमारा चुनाव पूर्व समझौता महज राजनीतिक अंकगणित की सौदेबाजी नहीं है, बल्कि यह विश्वसनीयता का बंधन है। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के महासचिव के सी त्यागी ने कहा कि इस जनादेश का सम्मान करते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष ईडी गठबंधन के संस्थापकों में शामिल रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि वह विपक्षी गठबंधन में फिर से शामिल हो सकते हैं। त्यागी ने अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि फैसला सर्वोपरि है। जदयू नेएनडीए में रहकर भाजपा के साथ चुनाव लड़ा है और केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार NDA की सरकार बनेगी।

जनशक्ति पार्टी चिराग पासवान का समर्थन

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान ने भी कहा कि वे किसी भी सूरत में NDA का साथ नहीं छोड़ेंगे और आज बुधवार को दिल्ली में होने वाली NDA की बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि मैं देश के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी को बधाई देना चाहता हूं। उनके नेतृत्व NDA तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रहा है। NDA का तीसरा कार्यकाल देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। जिसका वादा उन्होंने (मोदी) देश से किया है। यह सरकार विकास से जुड़े सभी वादों को पूरा करेगी। हमारी पार्टी और हमारे सांसद NDA सरकार का पूरा समर्थन करेंगे।

NDA में शामिल शिवसेना व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन दिया है। दोनों ही दलों के नेता आज बुधवार को एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। शिवसेना को महाराष्ट्र में सात और एनसीपी (अजित पवार) को एक सीट मिली है।

आज बुधवार को नई दिल्ली में बैठक होगी

बहरहाल NDA के घटक दलों के उक्त वादों के मध्य NDA की आज बुधवार को नई दिल्ली में बैठक होगी। जिसमें व्यापक चर्चा, रणनीति बनेगी। गठबंधन का नेता चुना जाएगा। जो संभवतः कल गुरुवार को राष्ट्रपति के समक्ष सबसे बड़ा गठबंधन होने पर (भाजपा के नेतृत्व) में केंद्र में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।

(लेखक डा. विजय)

About The Author