Lok Sabha Election 2024: एग्जिट पोल गलत हुआ साबित, निवेशकों के डूबे 31 लाख करोड़ रूपये

Lok Sabha Election 2024:

Lok Sabha Election 2024: एग्जिट पोल के बाद सोमवार को शेयर बाजार ने जितनी तेजी से उड़ान भरी, चुनाव नतीजों के रुझान के बाद मंगलवार को उससे दोगुनी तेजी से गिरावट आई।

Lok Sabha Election 2024 रायपुर। एग्जिट पोल के बाद सोमवार को जितनी तेजी से शेयर बाजार ने उड़ान भरी, मंगलवार को चुनाव नतीजें के रुझान उपरांत उससे दुगनी तेजी से नीचे गिरे। बताया जा रहा है कि गलत एग्जिट पोल के कारण मंगलवार को निवेशकों के 31 लाख करोड रुपए डूब गए।

चुनाव नतीजों के रुझानों में सत्तारूढ़ भाजपा के अपने दम पर बहुमत से दूर रहने के संकेत मिलने के बाद मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी करीब 6 फीसदी टूट गए। घरेलू शेयर बाजारों में चौतरफा बिकवाली से दोनों सूचनांकों में 4 साल की सबसे बड़ी एक दिवसीय गिरावट दर्ज की गई।

कंपनियों की बाजार पूंजी 426 लाख करोड़ रुपए से घटकर 400 लाख करोड़ के भी नीचे आ गई। इंट्राडे में एक समय में तो कंपनियों की पूंजी 43 लाख रुपए घट गई थी। इससे निवेशकों ने पिछले 6 महीने में जितना कमाया, उससे अधिक 1 दिन में गंवा दिया।

बाजार की गिरावट में निवेशकों के 31 लाख करोड़ रुपए डूबे

एग्जिट पोल सवालों के घेरे में आ गई है। कई राजनैतिक पार्टियां आरोप लगा रही है कि एग्जिट पोल के जरिए निवेशकों को गुमराह किया गया और कुछ लोगों और ब्रोकर्स ने इसका जमकर गलत फायदा उठाया। बताया जा रहा है कि बाजार पूंजी में एक दिन में कारीब 31 लाख करोड़ घटी यह घाटा पाकिस्तान की पूरी जीडीपी 28.50 लाख करोड़ से भी अधिक है।

सरकारी बैंकों के इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयर

मंगलवार को सभी बैंकों में शेयर सबसे अधिक लुढ़के यूनियन बैंक में 17.65 %, बीओबी 15.74%, सेंट्रल बैंक 15.70%, पीएनबी 15.15%, केनरा बैंक 13.45 % । रेकार्ड ऊंचाई से 6300 अंक तक लुढ़का संसेक्स, हालांकि कारोबार के अंत में 4389 अंक गिरकर बंद हुआ। उधर सभी इंडेक्स में वही गिरावट दर्ज की गई। इंडेक्स गिरावट इस तरह रहे संसेक्स 5.74% निफ्टी 5.93% निफ्टी 50- 9.34% बीएसई मिडकैप 7.88 % बीएसआई स्माल कैप 8.23% एवं निफ्टो माइक्रो कैप 7.26 तक शेयर गिरावट दर्ज की गई है।बहरहाल तीन प्रमुख वजहों से बाजार गिरा है, पहला गलत एग्जिट पोल, दूसरा मिली-जुली सरकार(गठबंधन)न तीसरा बिकवाली।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami