Tue. Jul 1st, 2025

Lok Sabha Election 2024 : टिकट कटने से नाराज सांसद ने छोड़ी पार्टी, राहुल कस्वां ने BJP से दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान के चूरू से सांसद राहुल कस्वां ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान के चूरू से सांसद राहुल कस्वां ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने संसद पद से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से दी है।

राहुल कस्वां ने BJP से दिया इस्तीफा
राहुल कस्वां ने एक्स पर एक पोस्ट कर पीएम मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया है। उन्होंने कहा- ‘राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार, मेरे परिवारजनों। आप सब की भावनाओं के अनुरूप मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूं। राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय मैं बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूं।’

पीएम मोदी और जेपी नड्डा का जताया आभार
उन्होंने आगे कहा कि समस्त भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे 10 वर्षों तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर दिया। विशेष आभार मेरे चूरू लोकसभा परिवार का, जिन्होंने मुझे सदैव बहुमूल्य साथ, सहयोग और आशीर्वाद दिया है।

About The Author