Lok Sabha Election 2024: ADR का दावा, 251 नवनिर्वाचित सांसदों के खिलाफ चल रहे आपराधिक मामले

Lok Sabha Election 2024: 18 वीं लोकसभा के लिए मतदाताओं ने जिन प्रत्याशियों को जीताया है उनमें से 251 के खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं।
Lok Sabha Election 2024 रायपुर। आम चुनाव में 18 वीं लोकसभा के लिए मतदाताओं ने जिन प्रत्याशियों को जीताया है उनमें से 251 के खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं।
लोकसभा के लिए नवनिर्वाचित होकर पहुंचने वाले 46 फीसदी यानी 543 में से 251 सांसदों पर मामले न्यायालय में चल रहे हैं। जिनमें से 170 यानी 31फीसदी में तो दुष्कर्म, हत्या या हत्या का प्रयास, अपहरण, महिलाओं के विरुद्ध अपराध जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। 27 फीसदी दोषी भी ठहराया गया है। यह दावा एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म (ADR) अपनी रिपोर्ट में किया है। बताया जा रहा है कि निचले सदन (लोकसभा) में चुने गए आपराधिक मामलों वाले सांसदों की यह सबसे अधिक संख्या है।
रोचक तथ्य यह है कि साफ-सुथरी छवि वाले उम्मीदवारों की जीत उम्मीद महज 4.4 फ़ीसदी है। जबकि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशी के उम्मीद 15.3 फीसदी है। चार सांसदों के खिलाफ हत्या और 27 पर हत्या का प्रयास के मामले है।15 सांसदों के खिलाफ महिलाओं से जुड़े अपराध का मामला है। 4 सांसदों पर अपहरण तो 43 पर नफरती भाषण का मामला दर्ज है।
उधर दूसरे बिंदु पर चर्चा करें तो इस बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले 543 उम्मीदवारों में से 504 यानी 93 प्रतिशत करोड़पति हैं। इनमें से 3 सबसे अधिक अमीर उम्मीदवार आंध्र प्रदेश के गंटूर से टीडीपी के चंद्रशेखर पेम्मासानी, तेलंगाना के चेवेल्ला से भाजपा के कोंडा विश्वेश्वर और हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भाजपा के नवीन जिंदल हैं।जिनकी कुल सम्पत्ति क्रमशः 5705 करोड़,4568 करोड़ और 1241 करोड़ है।
(लेखक डा. विजय)