Tue. Jul 22nd, 2025

Lok Sabha Election 2024: राजधानी में चुनाव के बाद हो रही मतगणना, नतीजे को लेकर पार्टियाँ दे रही मिठाइयों का जमकर ऑर्डर

Lok Sabha Election 2024:

Lok Sabha Election 2024: राजधानी में चुनाव नतीजों के बाद मिठाई, लड्डुओं’ के ऑर्डर दिए गए हैं। कुछ होटल व्यवसायियों ने अतिरिक्त निर्माण किया है।

Lok Sabha Election 2024 रायपुर। राजधानी समेत प्रदेश की अन्य 10 लोकसभा सीटों की मतगणना के मध्य आज मंगलवार तमाम होटलों में नाश्ता, भोजन एवं मिठाई, लड्डू बड़े पैमाने पर बनाए जा रहे हैं। दोनों प्रमुख राजनैतिक दलों आर्डर दे रखे हैं। इसके अलावा अतिरिक्त तैयारी जारी है।

दरअसल मतगणना केंद्रों पर जुटे पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के लिए दोनों दलों ने सुबह के नाश्ते का ऑर्डर तो दिया था ही साथ में दोपहर के लिए भोजन के पैकेट भी बनवाए गए हैं। रायपुर समेत बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, सरगुजा, कांकेर, बस्तर, राजनांदगांव, महासमुंद, दुर्ग, कोरबा सीटों के हुए चुनाव बाद मतगणना आज सुबह से जारी है। राजनैतिक दलों ने मतगणना केंद्रों पर प्रत्याशी एजेंट लगा रखे हैं, तो वही केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता जुटे है। इसके साथ ही एलईडी स्क्रीनों के पास इन सबके लिए उपरोक्त शहरों के नामी होटल वालों से नाश्ते, भोजन का आर्डर दिया गया था। जिसके चलते दलों के वाहनों से दुपहियों से नाश्ते, भोजन के पैकेट पहुंचाए जाते रहे।

तो वही परिणाम बाद’ मिठाई लड्डू हेतु आर्डर दिया गया हैं। कुछ होटल वालों ने अतिरिक्त निर्माण किया है। खैर दोनों दलों की ओर से प्राप्त मिठाई आर्डर में काजू कतली, पेड़ा, लड्डू की खास आर्डर है, तो वही नाश्ते में पोहा समोसा कचौड़ी बड़ा आदि। रायपुर के प्रतिष्ठित होटल वालों को आर्डर मिला है। बताया जा रहा है कि बुधवार को विजय रैली में बांटने एवं खुशियां मनाने, घर- मोहल्ले में कार्यकर्ताओं, मतदाताओं को लड्डू, काजू कतली आदि बांटने के लिए आर्डर दिए जा चुके हैं।

(लेखक डा. विजय)

About The Author