Sun. Sep 14th, 2025

Lok Sabha Election 2024: 17 पूर्व मुख्यमंत्रियों ने आज़माया अपना भाग्य, दो तिहाई को ही मिली जीत

Lok Sabha Election 2024 :

Lok Sabha Election 2024: 12 मुख्यमंत्रियों ने जीत हासिल की है और कुछ को हार का सामना करना पड़ा है।जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी हैं।

Lok Sabha Election 2024 रायपुर। इस बार के लोकसभा चुनाव 2024 में देश के डेढ़ दर्जन पूर्व मुख्यमंत्रियों ने भाग्य अजमाया। जिसमें से दो तिहाई जीते, जबकि एक तिहाई को हार का मुंह देखना पड़ा है।

जिन दो तिहाई यानी 12 मुख्यमंत्रियों ने जीत दर्ज की है उनमे मनोहर लाल खट्टर, अखिलेश यादव, शिवराज चौहान, जगदीश शेट्टार बसवराज बोम्मई, सर्वानंद सोनोवाल, चरणजीत सिंह चन्नी, विप्लव देव, एचडी कुमार स्वामी, नारायण राणे, त्रिवेंद्र पिट्ट रावत, जतिनराम मांझी शामिल है।

जबकि जिन एक तिहाई यानी 06 पूर्व मुख्यमंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है उनमें क्रमशः दिग्विजय सिंह, भूपेश बघेल, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, नवाब तुर्की और अर्जुन मुंडा शामिल है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज चौहान के नेतृत्व वहां पर राज्य सरकार 2023 में विधानसभा चुनाव जीती थी। पर चौहान को सीएम पद से हटा दिया गया था। तब ही कयास लगाए जा रहें थे कि लोकसभा में भेजा जाएगा। उन्होंने विदिशा से 8 लाख 21 हजार के अंतर से जीत दर्ज की है। इधर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पार्टी विधानसभा चुनाव हार गई थी। तब उन्हें पाटन विधायक रहते हुए राजनांदगांव से लोकसभा चुनाव लड़वाया गया। पर वहां वे वर्तमान भाजपा सांसद संतोष पांडे से मात खा गए।

(लेखक डा. विजय)

About The Author