Lok Sabha 2024 : मशहूर गायिका ने राजनीती में रखा कदम, BJP में हुई शामिल…

Lok Sabha 2024 : मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने अपनी आवाज़ से लोगों का दिल जीतने के बाद अब गायिकी के क्षेत्र में भी कदम रख लिया है। गायिका ने भाजपा जनता पार्टी को ज्वाइन किया है।
Lok Sabha 2024 : नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा में अब कुछ ही घंटों का वक्त बचा है। वहीं देश में आचार संहिता लगने से पहले लोगों का राजनीतिक दलों में शामिल होना जारी है। इसी क्रम में बॉलीवुड की मशहूर सिंगर और भजन गायिका अनुराधा पौडवाल के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबर आयी है। गायिका अनुराधा पौडवाल ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्या ग्रहण कर ली है। लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा से ठीक पहले अनुराधान पौडवाल ने BJP का दामन थाम लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्टी उन्हें चुनावों के लिए बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। और वे पार्टी की स्टार चुनाव प्रचार हो सकती हैं।
अनुराधा पौडवाल को कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए भी देखा गया। जनवरी के महीने में जब अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हुआ था तब भी उन्हें राम मंदिर में भजन गाते हुए देखा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुराधा पौडवाल आगामी लोकसभा चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़ सकती हैं। भाजपा सांसद अनिल बलूनी और अन्य नेताओं ने गुलदस्ता और प्राथमिक सदस्यता का प्रमाण पत्र देकर उनका पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने श्री मंत्र ‘सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सवार्थ साधिके…’ के साथ पार्टी में शामिल हुईं।
पांच दशकों से अधिक के करियर में अनुराधा पौडवाल ने गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मराठी, संस्कृत, बंगाली, तमिल, तेलुगु, उड़िया, असमिया, पंजाबी, भोजपुरी, नेपाली और मैथिली सहित कई भाषाओं में 9,000 से अधिक गाने और 1,500 से अधिक भजन रिकॉर्ड किए हैं।
भाजपा में शामिल होने के बाद दी प्रतिक्रिया
भाजपा में शामिल होने पर गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा कि “मुझे खुशी है कि मैं उस पार्टी में शामिल हो रही हूं जिसका सनातन (धर्म) से गहरा संबंध है। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आज भाजपा में शामिल हो रही हूं।”