Lok Sabha 2024 : पंजाब में कांग्रेस को एक और झटका, भाजपा में शामिल हुईं ये कांग्रेसी सांसद…

Lok Sabha 2024 : पंजाब में कांग्रेस के एक और सांसद परनीत कौर ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। उन्होंने कहा-मैं PM मोदी के नेतृत्व में अपने निर्वाचन क्षेत्र, अपने राज्य और देश के लिए काम करूंगी।
Lok Sabha 2024 : चंडीगढ़ : पंजाब में कांग्रेस की पूर्व सांसद परनीत कौर भाजपा में शामिल हो गई हैं। वे पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं। उनके पति पहले ही पार्टी में शामिल हो चुके हैं। इससे पहले पटियाला से सांसद परनीत कौर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी वह जल्द ही BJP में शामिल हो सकती हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद परनीत कौर ने कहा कि मैं पीएम मोदी के नेतृत्व में अपने निर्वाचन क्षेत्र, अपने राज्य और देश के लिए काम करूंगी। कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी अच्छी पारी रही और मुझे उम्मीद है कि बीजेपी के साथ मेरी पारी बेहतर होगी। लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी पर है।
परनीत पर लगे थे आरोप
बता दें कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में कांग्रेस ने परनीत को तीन फरवरी 2023 को निलंबित कर दिया था। हालांकि लोकसभा की सदस्यता न जाए, इस वजह से परनीत कौर ने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया था। परनीत पर आरोप लगे थे कि वह लगातार भाजपा के कार्यक्रमों में जा रही हैं। यही नहीं परनीत कौर पंजाब में निकाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल नहीं हुई थीं।
भाजपा में शामिल होने बाद दिया बयान
‘मैं मोदी जी के काम और नीति को देख कर और विकसित भारत का जो कार्यक्रम चल रहा है उससे प्रभावित होकर BJP में शामिल हो रही हूं। मोदी जी के नेतृत्व में ही हम अपने बच्चों और देश को सुरक्षित रखा सकते हैं. मैं पीएम मोदी, जेपी नड्डा और बीजेपी का धन्यवाद करती हूँ।’ मालूम हो कि परनीत कौर पिछले 25 वर्षों से पटियाला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ती आ रही हैं।