Sat. Jul 5th, 2025

Saraipali News: 17 दुकानों का ताला तोड़ा, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई शातिर चोरों की तस्वीरें

Saraipali News: बसना। बीते रात चोरों ने 17 दुकानों का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी कर शहर में दहशत फैला दिया है। अज्ञात चोरों ने सीमेंट दुकान, मेडीकल स्टोर, मोबाइल दुकान, इलेक्ट्रानिक दुकान, फैंसी स्टोर में ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

वहीं चोरी की पूरी करतूत शहर में लगे और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। इस मामले की पूरी जांच बसना पुलिस की टीम कर रही है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि इस शहर में इतनी सारी वारदातें कैसे हुई और पुलिस पेट्रोलिंग इनको कैसे पकड़ नहीं पाई है। बसना से चोरों के द्वारा देर रात दर्जनों दुकानों के ताला और सटर तोड़ने की खबर सामने आई है।

Saraipali News: मतदान के ठीक एक दिन बाद बसना शहर में देर रात कई दुकानों के ताला तोड़कर चोर गैंग ने कई छोटी बड़ी दुकानों में धावा बोल दिया है। बताया गया कि जब शहर के लोग मॉर्निंग वर्क पर निकले तो दुकानों के ताले टूटे दिखाई दिए लोगों ने दुकानदारों को फोन कर सूचना दी। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे में फोटो देखने पर दरवाजा सटर आधा उठा हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं जांच में पता चला कि 17 दुकानों के ताले तोड़े गए है। अभी तक किसका कितना और क्या चोरी हुआ है यह तो दुकानदारों के शिकायत के बाद ही पता चल पाएगा। वहीं सांकरा में भी लगभग 7 दुकानों के ताला टूटने की खबर सामने आई है।

 

About The Author