आधार और पैन कार्ड के जरिए नहीं होगा Loan Fraud, बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

नई दिल्ली,बिजनेस आज के समय में लोन फ्रॉड के मामले काफी तेजी से बढ़ गए हैं। पिछले कुछ सालों में ऐसे मामलों में तेजी से इजाफा हुआ,अगर आपके साथ लोन फ्रॉड हो जाता है तो क्रेडिट स्कोर कम हो जाता है। इस कारण आपके लिए लोन लेने में मुश्किल हो सकता है और आपकी क्रेडिट प्रोफाइल भी इस कारण खराब हो जाती है ]

ये टिप्स अपनाकर आप लोन फ्रॉड से बच सकते हैं।

फ्रॉड करने वाले व्यक्ति दूसरों के पैन या आधार का इस्तेमाल कर लोन ले लेता और जिस व्यक्ति के नाम पर लोन लिया जाता है। उसको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। इस कारण उस व्यक्ति को वित्तीय नुकसान होता है। ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि इस तरह के लोन फ्रॉड को कैसे टाला जा सकता है। आइए जानते हैं।

कैसे लोन फ्रॉड से खुद को बचा सकते हैं?क्रेडिट रिपोर्ट को नियमित रूप से चेक करना आपको किसी भी लोन फ्रॉड से बचा सकता है। हर किसी को साल में एक बार फ्री में क्रेडिट रिपोर्ट चेक करने की अनुमति क्रेडिट ब्यूरो की ओर से दी जाती है। क्रेडिट रिपोर्ट के चेक करते आपको चेक कर लेना चाहिए कि आप पर आपकी ओर से लिए गए लोन के अलावा कोई और लोन तो नहीं चल रहा है।

*लोन से जुडे़ किसी मैसेज को न करें नजरअंदाज*

लोन से जुड़े किसी भी एसएमएस, ईमेल और पत्र को ध्यान से पड़ना चाहिए। ऑनलाइन लोन आवेदन से जुड़े किसी भी ऑनलाइन मैसेज या एसएमएस को नजरअंदाज करना चाहिए।
लोन लेने वाली कंपनी से संपर्क करें
अगर आपको क्रेडिट रिपोर्ट में कुछ भी संदिग्ध दिखता है तो तुरंत जिस कंपनी की ओर से लोन दिया गया है। उससे संपर्क करना चाहिए और उस लोन से जुड़ी जो भी जानकारी आपके पास है। उसे वित्तीय संस्था को बताना चाहिए।

डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करें
किसी भी लोन फ्रॉड से बचने का सबसे अच्छा तरीका है। आप अपनी डिजिटल सुरक्षा को मजबूत रखें। समय-समय पर अपने पासवर्ड बदले। टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी अपने फोन में इनेबल रखें।

अपने अकाउंट्स की निगरानी करें
अगर आपके एक से अधिक खाते हैं तो आपको समय-समय पर उनकी निगरानी करनी चाहिए, जिससे कि आप किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि का तुंरत पता लगा पाएं।

About The Author

इन्हें भी पढ़े

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews