Loan Fraud Case: उद्योगपति अनिल अंबानी के घर CBI का छापा, SBI लोन फ्रॉड मामले में बढ़ी मुश्किल

Loan Fraud Case: सीबीआई ने रिलायंस कम्युनिकेशंस और अनिल अंबानी के परिसरों पर छापेमारी की। 2,000 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी मामले में एसबीआई की रिपोर्ट के बाद बढ़ी मुश्किल। जानें पूरा मामला।
Anil Ambani CBI Raid: केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने बैंक धोखाधड़ी मामले में उद्योगपति अनिल अंबानी के ठिकानों पर सर्च अभियान शुरू किया है। शनिवार सुबह 7 बजे सीबीआई की टीम में उनके आवास पर पहुंच गई थी। सीबीआई अधिकारियों ने कार्रवाई की पुष्टि तो की है, लेकिन शुरुआती दौर में कुछ भी बताने से इनकार किया है।
मुंबई में कफ परेड सीविंड स्थित अनिल अंबानी के आवास पर शनिवार सुबह जिस समय CBI टीम पहुंची, उनका परिवार वहीं पर मौजूद था। उनके खिलाफ दर्ज 17,000 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी अधिकारियों ने भी पिछल दिनों पूछताछ की थी। अब सीबीआई के इस एक्शन से उनकी परेशानी बढ़ सकती है।
बिना अनुमति देश छोड़ने से रोक
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (एडीएजी) के अध्यक्ष अनिल अंबानी के खिलाफ 17,000 करोड़ के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले की चल रही जाँच के सिलसिले में लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है। अंबानी को बिना पूर्व अनुमति के देश छोड़ने से रोकने के लिए यह एलओसी संघीय वित्तीय जाँच एजेंसी के अनुरोध पर जारी किया गया है।
अनिल अंबानी को ईडी ने भी किया था तलब
ईडी ने 5 अगस्त को अनिल अंबानी को पूछताछ के लिए भी बुलाया था। अधिकारियों ने बताया कि यह मामला बैंकों और वित्तीय संस्थानों के एक संघ से एडीएजी समूह की विभिन्न कंपनियों द्वारा लिए गए ऋणों के कथित रूप से हेराफेरी और गबन से संबंधित है।