Sidhu Moosewala : सिद्धू मूसेवाला के घर आया नन्हा मेहमान, मां ने दिया बेटे को जन्म, शेयर की तस्वीर…

Sidhu Moosewala :

Sidhu Moosewala : सिद्धू मूसेवाला के घर एक नन्हा मेहमान आया है। उनकी मां ने एक बेटे को जन्म दिया। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Sidhu Moosewala : सिद्धू मूसेवाला के घर एक बार फिर किलकारी गूँज उठी है। उनकी मां चरण कौर ने बेटे को जन्म दे दिया है। सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने बेटे की पहली झलक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में वो सिद्धू के छोटे भाई को गोंद में लिए भावुक नजर आ रहे हैं। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने नन्हें बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘शुभदीप को चाहने वाली लाखों-करोड़ों आत्माओं के आशीर्वाद से, अनंत भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है. भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूँ।’

बेटे संग साझा की तस्वीर
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट पर बेटे की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने बच्चे को हाथ में ले रखा है। शुभदीप को चाहने वाले लाखों-करोड़ों लोगों के आशीर्वाद से भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोंद में डाल दिया है। भगवान की कृपा से परिवार स्वस्थय है और मैं सभी शुभचिंतकों के आपार प्यार का आभारी हूं।

इसके साथ ही उन्होंने दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर रखी हुई है, जिस पर लिखा है- ‘लेजेंड कभी नहीं मरते।’

बता दें कि लोकप्रिय पंजाबी गायब सिद्धू मूसेवाला की साल 2022 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मूसेवाला अपने माता-पिता के इकलौते संतान थे। ऐसे में उनके माता-पिता ने परिवार के वारिस की खातिर IVF तकनीक के जरिये गर्भधारण का फैसला लिया था। सिद्धू के भाई के जन्म की खबर सामने आते ही मूसेवाला के प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami