Arunachal Assembly Elections के लिए BJP प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, देखें उम्मीदवारों के नाम
Arunachal Assembly Elections
के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 60 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।
अरुणाचल प्रदेश Arunachal Assembly Elections : 2024 के लोकसभा चुनाव के साथ ही अरुणाचल प्रदेश का विधानसभा चुनाव होना है। इसके मद्देनजर अरुणाचल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 60 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने मुक्तो (एसटी) विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री पेमा खांडू को टिकट दिया है। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल जून 2024 को समाप्त हो रहा है।
लुमला (एसटी) से त्सेरिंग ल्हामू को टिकट दिया गया है। तवांग (एसटी) से त्सेरिंग दोरजी, मुक्तो (एसटी) से पेमा खांडू, दिरांग (ST) से फुरपा त्सेरिंग, कलाक्तंग से त्सेतेन चोम्बे की, थ्रिजिनो-बुरागांव (एसटी) से कुम्सी सिदिसो, बॉमडिला से डोंगरु सियोंग्जू को उम्मदीवार बनाया गया है।
पिछले चुनाव के नतीजे
बता दें कि पिछली बार 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 60 विधानसभा सीटों में से 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी। यहां जेडीयू को 7 सीटें, एनडीईपी को 5 सीटें और कांग्रेस को 4 सीटें मिली थीं। चुनाव के बाद बीजेपी ने राज्य में सरकार बनाई और पेमा खांडू मुख्यमंत्री बने।