Sun. Sep 14th, 2025

Bank Holidays In September: सितंबर में गणेश चतुर्थी से लेकर ईद पर बंद रहेंगे बैंक…

Bank Holiday

सितंबर में रविवार सहित दूसरे और चौथे शनिवार को मिलाकर 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्योहार को देखते हुए बैंक में हॉलीडे रहेगा।

(Bank Holidays in September)। सितंबर माह में कई प्रमुख त्योहार है। इस दौरान बैंकों में छुट्टियां रहेगी। इस माह में बैंक 15 दिन बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार को पड़ने वाली छुट्टियां भी शामिल है। आरबीआई ने सितंबर में आने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी की है।

आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार, 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। ईद के चलते 16 और 17 सितंबर को बैंक में छुट्टी रहेगी। महाराज हरिसिंह जयंती के मौके पर भी 23 सितंबर को बैंक में हॉलीडे रहेगा।

इन दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank Holiday List In September)

श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभाव तिथि बुधवार 4 सितंबर
गणेश चतुर्थी शनिवार 7 सितंबर
कर्मा पूजा/पहला ओणम शनिवार 14 सितंबर
ईद सोमवार 16 सितंबर
ईद मिलाद उन नबी मंगलवार 17 सितंबर
पंग-लहबसोल बुधवार 18 सितंबर
ईद के बाद पहला शुक्रवार शुक्रवार 20 सितंबर
श्री नारायण गुरु समाधि दिवस शनिवार 21 सितंबर
महाराजा हरि सिंह जी जयंती सोमवार 23 सितंबर

ये सभी छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के अनुसार अलग-अलग होगी।

About The Author