Tue. Jul 22nd, 2025

छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले मामले पर, हाईकोर्ट में 4 हफ्ते बाद अगली सुनवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कथित 2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले में जेल में बंद कारोबारी नितेश पुरोहित और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को अंतरिम 4 सप्ताह तक के लिए अंतरिम जमानत दी गई है। बता दें कि अनवर ढेबर को मेडिकल ग्राउंड पर जमानत मिली थी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। ईडी ने याचिका में लिखा है कि छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले के मामले में राज्य सरकार की ओर से जो उदासीनता बरती गई है। वहीं इस मामले में ईडी का आरोप है कि शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार आरोपितों को सरकार संरक्षण दे रही थी। जेल में आरोपितों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही थी। ईडी ने इन बातों को हाइलाइट करते हुए इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

बता दें कि अनवर ढेबर को मेडिकल ग्राउंड पर जमानत मिली थी उसी ग्राउंड पर नितेश पुरोहित और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को 4 सप्ताह की अंतरिम जमानत दी गई है। वहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी दखल देते हुए कहा था कि ED फिलहाल अगले आदेशों तक अपने हाथ बांधे रखे और किसी प्रकार की कोई कार्रवाई न करें। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ के सरकारी अफसरों को अंतरिम संरक्षण देते हुए कहा कि इस मामले में अफसरों पर कोई कठोर कार्रवाई ना हो।

About The Author