Tue. Jul 22nd, 2025

फिर बढ़ी केजरीवाल सरकार की मुश्किलें, नकली दवा खरीदने के मामले में LG ने दिए CBI जांच के आदेश..

Delhi News: उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में खरीदी गई दवाइयों के मामले में सीबीआई जांच के निर्देश दिए हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने एक और मामले में सीबीआई से जांच के आदेश दिए हैं। एलजी ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में खरीदी गई दवाइयों के मामले में मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखा है और सीबीआई जांच के निर्देश दिए हैं।

अप्रामाणिक दवाएं आपूर्ति का आरोप
एएनआई के अनुसार, आरोप है कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों ने मनमाने ढंग से दवाईयां खरीदी। सभी मेडिसिन प्रयोगशालओं में परीक्षण के दौरान मापदंडों को पूरा करने में फेल साबित हुई।

ईडी ने पूछताछ के लिए 3 जनवरी को बुलाया
सीबीआई पहले से ही शराब घोटाला मामले की जांच कर रही है। इस मामले में मनीष सिसोदिया जेल में हैं। वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह सलाखों के पीछे हैं। दोनों नेताओं की अदालत ने न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशायलय ने उनसे पूछताछ के लिए समन भेजा है। ईडी ने उन्हें 3 जनवरी को पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाया है।

स्वास्थ्य मंत्री को पद से हटाए सरकार- भाजपा
एलजी विनय सक्सेना के निर्देश के बाद भाजपा नेता आप सरकार पर हमलावर हो गए हैं। दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी ने स्वास्थ्य मंत्री को पद से हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार लोगों के जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।

 

About The Author