आईलाइनर से लिखा नोट, ‘बच्चा सिर्फ मेरे साथ रहेगा, सूचना सेठ के बैग से बरामद हुआ लेटर

Suchana Seth: सूचना सेठ को उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक सर्विस अपार्टमेंट में अपने बेटे क मर्डर के आरोप में सोमवार रात अरेस्ट किया गया। वह अपने पति से अगल हो चुकी हैं।

नई दिल्ली। Suchana Seth: अपने 4 साल के मासूम बेटे की हत्या के बाद अरेस्ट हुई सूचना सेठ के बैग से एक लेटर मिला है। गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सूचना के बैग से आईलाइनर से लिखा नोट प्राप्त हुआ है। जिससे पता चला कि वह अपने बेटे की कस्टडी को लेकर टेंशन में थी। जिस वजह से खौफनाक काम को अंजाम दिया।

आईलाइनर से लिखा था नोट
सूचना सेठ को उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक सर्विस अपार्टमेंट में अपने बेटे क मर्डर के आरोप में सोमवार रात अरेस्ट किया गया। वह अपने पति से अगल हो चुकी हैं। उनके डिवोर्स की कार्यवाही चल रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के बैग से एक नोट मिला। जिस पर टिशू पेपर पर आईलाइनर से लिखा था।

जांच से पता चला कि सूचना अपने बेटे की पूरी कस्टडी चाहती थी। नोट में लिखा गया है, “चाहे कुछ भी हो, मेरे बेटे की कस्टडी मेरे पास ही रहनी चाहिए, भले ही अदालत हमें तलाक दे दे, मैं अपने बेटे की कस्टडी चाहती हूं।”

बेंगलुरु जाते समय हुई गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि नोट उस बैग में नहीं मिला। जिसमें बेटे का शव रखा था। पुलिस ने कहा, एक अदालत ने उसके पति वेंकट रमन को बेटे से मिलने का अधिकार दिया था। यह बात सूचना सेठ को पसंद नहीं आई। आरोपी महिला को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से गिरफ्तार किया गया। जब वह टैक्सी से बेंगलुरु जाने की कोशिश कर रही थी।

पिता ने किया अंतिम संस्कार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 6 जनवरी को महिला अपने बेटे के साथ उत्तरी गोवा में सर्विस अपार्टमेंट में चेक इन किया था। बच्चे के पिता ने इंडोनेशिया से लौटकर अपने बेटे का अंतिम संस्कार किया।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews