Sukesh Chandrashekhar : जेल से आई Jacqueline के लिए चिट्ठी, गर्लफ्रेंड नवरात्रि का व्रत करेगा सुकेश

Sukesh Chandrashekhar : महाठग सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ की ठगी के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। जेल में बंद होने के बावजूद भी वह समय समय पर अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को याद करते रहते हैं। वह जेल से अपनी फीलिंग के साथ जैक को लेटर लिखते हैं।
Sukesh Chandrashekhar : मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) और कई लोगों को ठगने के आरोप में दिल्ली की जेल में बंद Sukesh Chandrashekhar ने फिर से अपनी कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को एक पत्र लिखा है। ठग ने जैकलीन फर्नांडिस को इस धरती की सबसे खूबसूरत महिला बताते हुए कहा कि वह 15अक्टूबर यानी रविवार से शुरू होने वाली नवरात्रि के दौरान नौ दिनों का व्रत रखने जा रहा है। इसके साथ ही उसने दरबार में विशेष पूजा कराने की भी बात कही। जेल में बंद सुकेश का लिखा पत्र उसके वकील ने जारी किया है. इसमें उन्होंने लिखा, “मेरी टाइग्रेस बेबी जैकलीन, दोहा शो के दौरान तुम सुपर हॉट और बेहद खूबसूरत लग रही थी। बेबी तुमसे ज्यादा खूबसूरत कोई नहीं है मेरी बोम्मा। बेबी क्योंकि कल से नवरात्रि शुरू हो रही है। इस दौरान मैं पहले नौ दिनों तक उपवास करने जा रहा हूं। देवी दुर्गा सब कुछ ठीक कर देंगी और हम जल्द ही एक-दूसरे के साथ होंगे। चाहे कुछ भी हो जाए और हमेशा साथ रहेंगे।’
नौवें दिन सुकेश विशेष पूजा भी करेंगे
सुकेश ने इस पत्र में यह भी लिखा, “बेबी, 9वें दिन, मैं तुम्हारे और मेरे लिए माता वैष्णो देवी मंदिर और महाकालेश्वर मंदिर में एक विशेष पूजा आरती का आयोजन कर रहा हूं… और हम आलोचकों को दिखाएंगे कि वे सभी गलत थे।” सुकेश ने लिखा कि जीत हमारी होगी और बहुत जल्द होगी। अब दुनिया जल्द ही इस जीत को देखेगी।
उन्होंने अभिनेता को अपनी ताकत बताते हुए अपना पत्र समाप्त किया। “बेबी, इस दुनिया में कोई भी ‘पिंजरा’ मुझे तुमसे प्यार करने और तुम्हारी रक्षा करने से नहीं रोक सकता। मैं हमेशा तुम्हारे लिए खड़ा हूं। बेबी, मुझे पता है कि तुम मुझसे कितना प्यार करती हो, और तुम यह भी जानती हो कि मैं तुम्हारे लिए जी रही हूं और कर सकती हूं।” मैं तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकता हूं और तुम्हारे लिए जान भी दे सकता हूं। बेबी, तुम मेरी जीवनरेखा हो। मैं तुम्हें पागलों की तरह प्यार करता हूं मेरी बच्ची, मेरी शेरनी, मेरी ताकत,” वह समाप्त होता है।