Tue. Jul 1st, 2025

प्रेमचंद जयंती 2024: मुंशी प्रेमचंद से जुड़ी ऐसी बातें बताएं,और कहा की नजर पारखी थी- डा. अग्रवाल

प्रेमचंद जयंती 2024:

प्रेमचंद जयंती 2024 : राजधानी के दुर्गा कॉलेज में बुधवार को प्रसिद्ध कहानीकार मुंशी प्रेमचंद जयंती मनाई गई।मौके पर वक्ताओं ने विद्यार्थियों से कहा कि ऐसे काम करें प्रेमचंद जैसा नाम हो।

प्रेमचंद जयंती 2024 रायपुर। राजधानी के दुर्गा कॉलेज में बुधवार को प्रसिद्ध कहानीकार मुंशी प्रेमचंद जयंती मनाई गई।मौके पर वक्ताओं ने विद्यार्थियों से कहा कि ऐसे काम करें प्रेमचंद जैसा नाम हो।

महाविद्यालय के हिंदी विभाग के बैनर तले आयोजित प्रेमचंद जयंती कार्यक्रम पर व्याख्यान का विषय था ‘प्रेमचंद और आज का योग’ मुख्य वक्ता प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर सुरेंद्र अग्रवाल थे। उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध कहानीकार मुंशी प्रेमचंद को कौन नही जानता।आप ऐसा काम करें कि आपको भी उनके सदृश्य याद किया जा सके। विद्यार्थियों को अपने आसपास हो रही चीजों को देखना,समझना, मूल्यांकन करना चाहिए। जिससे उन्हें लेखन में रुचि आएगी।

अध्यक्ष उद्द्बोधन डॉक्टर रोशनी मिश्रा ने दिया। उन्होंने प्रेमचंद का परिचय देते हुए हिंदी में उनके योगदान को रेखांकित किया। विद्यार्थियों से कहा कि प्रेमचंद ने गरीबों, गांवों की स्थिति, शासन तंत्र पर अपनी कलम चलाई। उनकी कहानियों में जीवन का सच स्पष्ट तौर पर झलकता है।आभार प्रदर्शन डॉक्टर एम.एल. सरकार ने किया। मौके पर विभागीय शिक्षक,विद्यार्थी मौजूद थे।

(लेखक डा. विजय)

About The Author