हाईकोर्ट परिसर में वकीलों ने दिया धरना, 11 को पूरे प्रदेश में है प्रदर्शन

बिलासपुर। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने आज सांकेतिक धरना दिया।

इस प्रदर्शन में शामिल छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल वहाब खान ने बताया कि शुक्रवार 11 अगस्त को पूरे प्रदेश के अधिवक्ता संघ के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा और पूरी होने तक जारी रखा जाएगा। इस आशय का निर्णय आज अधिवक्ताओं की उपस्थिति में लिया गया है।

हाईकोर्ट परिसर में आयोजित धरने में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि शैलेंद्र दुबे, केके सिंह, मनोज मिश्रा, अमरनाथ पांडे, बृजेश सिंह, लखन सिंह, विजय साहू, नसीमुद्दीन अंसारी, संजीव साहू, सुधीर कुमार वर्मा, अविनाश साहू, मिर्जा हफीज बेग, विजय कुमार मिश्र, सी आर साहू, अभिषेक पांडे, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के सचिव अरविंद दुबे, महिला उपाध्यक्ष दीपाली पांडे, जितेंद्र कुमार शुक्ला, आशापूरन सिंह भाटिया, सीके केसरवानी आदि सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews