सावन मास की सावन पूर्णिमा इस बार 2 दिन

आखिरी सावन सोमवारी 28 को उपवास रखने से कामनाएं पूरी होगी। इस बार पूर्णिमा 30 और 31 अगस्त को
रायपुर। सावन मास को अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। सोमवार 28 सितंबर को आखिरी सावन सोमवार पड़ेगा। तो वही 30 अगस्त बुधवार को रक्षाबंधन पर्व के साथ सावन मास पूर्णिमा है। इसके बाद सावन महीना समाप्त हो जायेगा। कहा जाता है कि सावन मास की पूर्णिमा पर सच्चे मन से उपवास रहने पर भगवान शिव माता पार्वती भक्त की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
गौरतलब है कि इस बार अधिमास के चलते सावन मास करीब दो माह का हो गया है ( हिंदू पंचांग) इस वजह से इस बरस आठ सोमवार पड़ रहा है। आखिरी यानी आठवां सोमवार 28 अगस्त को पड़ेगा। इस दिन जो कोई व्यक्ति सच्चे मन से भगवान शिव माता पार्वती का स्मरण-ध्यान करते हुए सारा दिन व्रत धारण करता है तो भगवान प्रसन्न होते हैं। वे भक्त की सच्चाई देख वरदान देते हैं। भक्त की विपदाएं कठिनाइयां दुःख दूर करते हैं। साथ सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
बहरहाल 30 अगस्त बुधवार को राखी है। उसी दिन सावन मास की पूर्णिमा पड़ रही है। भक्तजन मां पार्वती पिता शिव के नाम सारा दिन उपवास रहेंगे। कहा जाता है कि सावन मास की पूर्णिमा पर उपवास (व्रत) रखने से बहुत लाभ होता है। कोई भी इस उपवास को रख सकता है।