Wed. Jul 2nd, 2025

Rajasthan Election 2023 : वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का आखिरी मौका, 27 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

voterlist

Rajasthan Election 2023 : लोकतंत्र में चुनाव किसी त्योहार से कम नहीं है। यदि आपने अभी तक मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़वाया है तो विधानसभा चुनाव के लिए 27 अक्टूबर तक नाम जुड़वा सकते हैं।

Rajasthan Election 2023 : जयपुर. लोकतंत्र में चुनाव किसी त्योहार से कम नहीं है। यदि आपने अभी तक मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़वाया है तो विधानसभा चुनाव के लिए 27 अक्टूबर तक नाम जुड़वा सकते हैं। अंतिम मतदाता सूची 7 नवंबर को जारी होगी। मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं, यह जांचने के लिए घर बैठे वीएसए ऐप का सहारा ले सकते हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदाता 27 अक्टूबर तक निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in, मतदाता सेवा पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन ऐप पर जाकर मतदाता बनने के लिए फॉर्म 6 और नाम शिफ्टिंग के लिए फॉर्म 8 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 27 अक्टूबर के बाद आवेदन जमा कराने वालों को मतदान करने का मौका नहीं मिल पाएगा। गुप्ता ने बताया कि प्रवासी भारतीय फॉर्म 6 ए के माध्यम से आवेदन कर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं।

 

 

About The Author