Sun. Jul 6th, 2025

Land for Jobs Case: दिल्ली कोर्ट ने लालू यादव, तेजप्रताप और हेमा यादव को भेजा समन

Land for Jobs Case: पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार (25 फरवरी) को लैंड फॉर जॉब केस में लालू, उनके बेटा-बेटी सहित सभी आरोपियों को समन भेजा है।

Land for Jobs Case: पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब केस में CBI की चार्जशीट पर संज्ञान लिया है। कोर्ट ने मंगलवार (25 फरवरी) को लालू यादव, उनके बेटा-बेटी सहित सभी आरोपियों को समन भेजा है। कोर्ट ने सभी को 11 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है। बता दें कि लैंड फॉर जॉब (जमीन के बदले नौकरी) मामले में CBI ने लालू यादव सहित 78 अन्य के खिलाफ फाइनल चार्जशीट दाखिल कोर्ट में दाखिल की थी।

लालू और तेजस्वी से 10 घंटे चली पूछताछ
लैंड फॉर जॉब्स केस में 20 जनवरी 2024 को ED की दिल्ली और पटना टीम के अधिकारियों ने लालू और तेजस्वी से 10 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी। लालू से 50 से ज्यादा सवाल किए गए थे। लालू ने ज्यादातर जवाब हां या ना में ही दिए थे। 30 जनवरी को तेजस्वी से 11 घंटे तक पूछताछ चली थी।

About The Author