Land For Job Case : लालू यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ CBI का बड़ा एक्शन, चार्जशीट जारी

Land For Job Case : लैंड फॉर जॉब केस में आज दिल्ली की कोर्ट के सामने CBI ने लालू यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है।

Land For Job Case : नई दिल्ली : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। लोकसभा चुनाव में एनडीए के जीतने के बाद सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में कार्रवाई तेज की। इस दौरान CBI ने इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ फाइनल चार्जशीट दाखिल की गई है।

लालू यादव पर आरोप हैं कि रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने कई लोगों को जमीन के बदले नौकरी दी थी। ये जमीन मार्केट रेट से बहुत कम दाम पर खरीदी गई थीं। इसी मामले में लालू यादव पर चार्जशीट फाइल की गई है।

कोर्ट ने जताई थी नाराज़गी
इसी कारण आज सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ कंक्लूडिंग चार्जशीट दाखिल किया है। यह चार्जशीट 38 उम्मीदवारों और अन्य व्यक्तियों सहित 78 आरोपियों के खिलाफ दाखिल किया गया है। सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी का इंतजार है। अदालत 6 जुलाई को चार्जशीट पर विचार करेगी।

ये है मामला
लैंड फॉर जॉब मामला 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे। लालू पर आरोप है कि लालू यादव ने पद पर रहते हुए परिवार को जमीन दिलाने के बदले रेलवे में नौकरियां दिलवाई थी। सीबीआई ने यह भी आरोप लगाया कि रेलवे में की गई भर्तियां भारतीय रेलवे के मानकों के दिशा निर्देशों के हिसाब से नहीं थीं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews