ED का बड़ा ऐक्शन : नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू यादव की 6 करोड़ की संपत्ति जब्त

ED Action on Lalu Prasad: ED ने लालू प्रसाद और उनके परिवार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी करीब 6 करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली है। ये मामला लैंड फॉर जॉब केस से जुड़ा हुआ है। ये संपत्तियां दिल्ली और गाजियाबाद में थी, जिन्हें अटैच किया गया है। इससे पहले नौकरी के बदले जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली से लेकर पटना, मुंबई आदि में तेजस्वी यादव समेत अन्य नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की थी। मार्च 2023 में छापेमारी के बाद ED ने बताया था कि उसने 600 करोड़ की कुल संपत्ति का पता लगाया है।

सीबीआई ने इसी घोटाले में दाखिल की थी दूसरी चार्जशीट वहीं इससे पहले जमीन के बदले रेलवे में नौकरी घोटाले मामले में सीबीआई ने 3 जुलाई को दूसरी फ्रेश चार्जशीट दाखिल की थी। इस चार्जशीट में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत 17 लोगों के नाम हैं। इस चार्जशीट में कहा गया है कि प्राइवेट कंपनी के नाम पर एक लैंड 10.83 लाख रुपए में खरीदा गया और तुरन्त ये लैंड और इसके अलावा कुछ और लैंड तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव के नाम कर दिया गया। इसके बदले बस 1 लाख रुपए के शेयर्स ट्रांसफर किए गए।

जानिये क्या है मामला?
उल्लेखनीय है कि जमीन के बदले नौकरी का यह घोटाला लालू यादव के साल 2004 से 2009 के बीच बतौर रेल मंत्री रहने के दौरान का है। आरोप है जमीन के बदले रेलवे में विभिन्न जोन्स में नौकरी दी गई थी। ईडी ने कहा कि नौकरी के बदले जमीन घोटाले में अब तक की गई मनी लॉन्ड्रिंग जांच से पता चला है कि पटना और अन्य क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों पर जमीन के कई टुकड़े पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार द्वारा अवैध रूप से अधिग्रहित किए गए थे। इसके बदले रेलवे में नौकरी दी गई। ईडी ने कहा, “इन जमीनों का वर्तमान बाजार मूल्य 200 करोड़ रुपये से अधिक है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews