Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या जाने से लालू यादव का इनकार, कही ये बात
Ram Mandir: कर्नाटक कांग्रेस नेता और मौजूदा सरकार में मंत्री केएन राजन्ना ने राम मंदिर पर विवादित बयान दिया है।
Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अब सिर्फ 5 दिन बचे हैं। इसको लेकर रामभक्तों में उत्साह का माहौल है। वहीं दूसरी ओर विपक्ष में राम मंदिर को लेकर राजनीति अभी भी जारी है। बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने से मना कर दिया है। इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर लालू यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि गठबंधन में इतनी जल्दी सीट शेयरिंग नहीं होती है। वहीं नीतीश कुमार की नाराजगी को लेकर लालू ने कहा कि ऐसी कोई बात तय नहीं है। ऐसा तो होता रहता है। बता दें कि राजद नेताओं की ओर से लगातार राम मंदिर पर विवादित बयान दिए जा रहे हैं। लालू के बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी मंदिर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं।
हाल ही में तेजप्रताप यादव ने कहा था कि उनके सपने में भगवान राम आए थे और उन्होंने कहा है कि वह 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जा रहे हैं। तेज प्रताप ने कहा था कि राम जी मेरे सपने में आए थे। वो बोले हैं ‘ई सब ढोंग कर रहा है, हम उस दिन ऐबे नहीं करेंगे। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा था कि बीमार होने लोग मंदिर में नहीं बल्कि अस्पताल जाएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि भूख लगेगा तो मंदिर जाइएगा, वहां तो दान देना पड़ता है।
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू हो चुका है। इसी क्रम में आज यानी बुधवार (17 जनवरी) को भगवान रामलला अपने मंदिर में प्रवेश करेंगे। राम लला की प्रतिमा को पहले रामजन्मभूमि परिसर का भ्रमण कराया जााएगा। फिर इसके बाद गर्भगृह का शुद्धीकरण होगा और फिर कल यानी गुरुवार को वह गर्भगृह में प्रवेश करेंगे। इसके बाद 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा। भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरा देश राम के रंग में रंग गया है। हर तरफ रामधुन की गूंज सुनाई दे रही है।