लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के एक के बाद एक 3 ट्वीट से बढ़ी सियासी हलचल
बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव पटना में ईडी ऑफिस में मौजूद हैं। इस मौके पर उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा निकाला है।
पटना: बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वह आज पटना में ईडी ऑफिस में मौजूद हैं और उनसे नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में पूछताछ चल रही है। एक दिन पहले ही नीतीश कुमार ने उनकी पार्टी RJD का साथ छोड़कर NDA का हाथ थाम लिया है। ऐसे में लालू परिवार के हाथ से बिहार सरकार का अहम कंट्रोल भी चला गया है। इन तमाम घटनाक्रमों के बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स हैंडल पर जमकर भड़ास निकाली है।
रोहिणी ने क्या कहा?
रोहिणी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘सब को मालूम है कि पापा की क्या हालात है। बिना मदद के चल नहीं सकते। फिर भी कितना गिरोगे गीदड़ों..ये गुदड़ी का लाल लालू है। शेर अकेला है कमजोर नहीं है।’ रोहिणी ने लिखा, ‘अगर मेरे पापा को खरोच आई तो मेरे से बुरा कोई नहीं होगा। मेरे पापा को आज कुछ हुआ तो इसका जिम्मेदार गिरगिट के साथ-साथ सीबीआई, ईडी और इनके मालिक होंगे। नीचता की हदें पार, सेम ऑन यू।’
Inhuman behaviour by Ed officers shame on you and your आका
सब को पता है पापा की हालात ,बिना सहारे चल नहीं सकते फिर भी बिना उनके सहायक के गेट के अंदर घुसा लिया..request करने के बाद भी नहीं जाने दिया मिसा दी या उनके एक सहायक को..
pls आप लोग मेरी मदद करे— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 29, 2024
रोहिणी ने लिखा, ‘इनह्यूमन विहेवियर वाई ईडी ऑफीसर्स, सेम ऑन यू एंड योर आका।’ रोहिणी ने कहा, ‘सब को पता है पापा की हालात ,बिना सहारे चल नहीं सकते। फिर भी बिना उनके सहायक के गेट के अंदर घुसा लिया। मीसा दी या उनके एक सहायक को रिक्वेस्ट करने के बाद भी नहीं जाने दिया। प्लीज आप लोग मेरी मदद करें।’