बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने देवघर रवाना हुए लालू-राबड़ी, कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे मुलाकात

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज अपनी पत्नी और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ देवघर पहुंचे। यहां वह कल बाबा बैद्यनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने के साथ ही दर्शन पूजन करेंगे। लालू यादव के देवघर पहुंचने पर उनके समर्थकों-कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। वहीं, उनके स्वागत के लिए झारखंड के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बादल पत्रलेख, पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने हजारों समर्थकों के साथ लालू यादव का स्वागत किया। इस दौरान लालू यादव ने दोनों हाथ जोड़कर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया।

बाबा बैद्यनाथ का करेंगे पूजन-अर्चन
जानकारी के मुताबिक राजद प्रमुख लालू यादव आज शाम को बाबा बैद्यनाथ के श्रृंगार दर्शन में शामिल होने के लिए मंदिर जा सकते हैं। वहीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सोमवार को द्वादश ज्योतिर्लिंग में बाबा बैद्यनाथ की पूजा करेंगी। इसके बाद सोमवार दोपहर में वह पटना के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें कि लालू यादव पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनका इसी साल सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है।

पार्टी नेताओं के साथ करेंगे बैठक
बता दें कि लंबे समय बाद लालू प्रसाद यादव बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए देवघर आए हैं। अपनी यात्रा के दौरान वह देवघर परिसदन में ठहरेंगे और आज शाम देवघर परिसदन में सूबे के संगठन प्रभारियों और सभी 24 जिलों के अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह यहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे। लालू यादव लोकसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी को हर स्तर पर मजबूत करने में जुटे हुए है। वह अविभाजित बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके है।

लालू यादव जब बिहार के मुख्यमंत्री थे उस वक्त झारखंड बिहार का हिस्सा हुआ करता था। इस कारण उनकी पार्टी राजद का झारखंड की राजनीति में भी दखल है। वहीं, सोरेन सरकार में भी राजद कोटे से मंत्री है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews