Thu. Jul 3rd, 2025

CG Politics : कुमारी सैलजा ने पांच घंटे तक ली विधानसभा व जिलाध्यक्षों की बैठक, चुनाव जीतने को बनी रणनीति

congress

CG Politics : कांग्रेस सरकार राज्य के किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेगी तथा इस साल 125 लाख धान की रिकार्ड खरीदी की जाएगी। भूपेश है तो भरोसा है कि आने वाले सालों में छत्तीसगढ़ का किसान 3,600 रुपये प्रति क्विंटल में धान की कीमत पाएगा।

CG Politics : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के नेताओं ने सक्रियता बढ़ा दी है। रविवार को कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा CG Politics ने प्रदेश में टिकट बंटने के बाद बन रहे समीकरणों को साधने के लिए रणनीति गढ़ी। उन्हाेंने पांच घंटे तक वर्चुअल बैठक लेकर कांग्रेस के सभी विधानसभा अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों को चुनावी रणनीति में किस तरह आगे काम करना है, इसके लिए टिप्स दी।

अपने जिला और विधानसभा की रिपोर्ट पेश की। साथ ही आगे की रणनीति के लिए उनको टास्क दिए गए। बगावती स्वर को लकर मीडिया से चर्चा में सैलजा ने सहज भाव से ही अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चुनाव में यह स्वाभाविक है। सभी पार्टी के सिपाही हैं, पार्टी के काम में सभी जुट रहे हैं। अलग-अलग परिस्थितियां है, सबका नजरिया अलग होता। पार्टी सभी को देखकर फैसला लेती है। चुनाव के समय सब कांग्रेस के साथ लग जाते हैं।

भाजपा नहीं चाहती 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी हो : कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप लगाया कि भाजपा नहीं चाहती कि प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी हो। इसीलिए मोदी सरकार ने 86 लाख टन चावल के कोटे को घटाकर 61 लाख कर दिया है। मोदी सरकार धान की कीमत समर्थन मूल्य से ज्यादा देने पर भी अड़ंगा लगाती है।
मोदी सरकार के प्रतिबंध के कारण ही भूपेश सरकार को किसानों को 2,500 कीमत देने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू कर 9,000 रुपये प्रति एकड़ इनपुट सब्सिडी देना शुरू किया था ताकि किसानों से किया वादा कांग्रेस सरकार पूरा कर सके। भाजपा को वोट देने का मतलब है धान खरीदी बंद करना और आने वाले समय में धान की पूरी कीमत नहीं मिलना होगा। भाजपा की मोदी सरकार धान पर घोषित समर्थन मूल्य से एक रुपये भी ज्यादा देने के खिलाफ है।

छत्तीसगढ़ का किसान 3,600 रुपये प्रति क्विंटल में धान बेचेगा
शुक्ला ने कहा कि भले ही मोदी सरकार एक भी दाना चावल मत लें कांग्रेस सरकार किसानों से पूरा धान खरीदेगी। कांग्रेस सरकार राज्य के किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेगी तथा इस साल 125 लाख धान की रिकार्ड खरीदी की जाएगी। भूपेश है तो भरोसा है कि आने वाले सालों में छत्तीसगढ़ का किसान 3,600 रुपये प्रति क्विंटल में धान की कीमत पाएगा।

About The Author