Pulkit-Kriti Wedding : शादी के बंधन में बंधे कृति-पुलकित, सामने आई दूल्हा-दुल्हन की पहली झलक…

Pulkit-Kriti Wedding :

Pulkit-Kriti Wedding : बॉलीवुड एक्टर्स कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने 15 मार्च को मानेसर में सात फेरे लिए हैं।

Pulkit-Kriti Wedding : मुंबई : बॉलीवुड एक्टर्स कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat, Kriti Kharbanda wedding) सात फेरे लेकर जन्मों-जन्मों के लिए साथ हो गए हैं। कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने 15 मार्च 2024 को मानेसर के एक रिसोर्ट में फैमिली और करीबी फ्रेंड्स की मौजूदगी में शादी कर ली है। दोनों सात जन्मों के लिए एक हो गए हैं। काफी समय से दोनों के शादी की ख़बरें वाइरल हो रही थी जिसके बाद अब कपल की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आ गई है। तस्वीर में कपल एक-दूसरे के हाथ पकड़कर पोज दे रहा है।

तस्वीरों में दुल्हनिया कृति पिंक कलर का लहंगा पहने बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, तो वहीं दूल्हे राजा पुलकित भी खूब डैशिंग लग रहे हैं। पुलकित ने ग्रीन कलर की शेरवानी और मैचिंग पगड़ी पहनी है। कृति और पुलकित शादी की पहली फोटो में हाथों में हाथ थामे गेस्ट के बीच चलते नजर आ रहे हैं, तो दूसरी फोटो में कृति अपने दूल्हे राजा को माथे पर किस कर रही हैं। तीसरी तस्वीर में पुलकित अपनी दुल्हनिया को मंगलसूत्र पहना रहे हैं।

तस्वीर शेयर कर लिखा प्यारा सा कैप्शन
कृति और पुलकित ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर एक प्यारा सा कैप्शन लिखा। कपल ने कैप्शन में लिखा- ‘गहरे नीले आसमान से सुबह की किरण तक. उतार-चढ़ाव पर हमेशा तुम. शुरू से अंत तक, हर अब और हर तब में, जब मेरा दिल अलग तरह से धड़कता है। यह तुम्हें ही होना है. निरंतर, लगातार. तुम.’ रिपोर्ट्स की मानें तो कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की शादी के फंक्शन 13 मार्च से शुरू हुए थे। मेहंदी और संगीत के फंक्शन्स के बाद कपल ने 15 मार्च को सात फेरे लिए।”

मिल रही ढेरों बधाइयां
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा को अब शादी के लिए ढेरों बधाईयां मिल रही हैं। कृति सेनन, पंजाबी सिंगर जस्सी गिल, सिंगर अरमान मलिक, एनिमल स्टार बॉबी देओल, भोली पंजाबन फेम ऋचा चड्ढा, संजय कपूर और सिंगर स्टेबिन बेन समेत कई स्टार्स ने कपल को शादी की खूब बधाईयां दी हैं।

बता दें कि दोनों ने 15 मार्च 2024 को मानेसर के एक रिसोर्ट में शादी की है जिसके बाद आज 16 मार्च को दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरें रिवील की।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews