Sun. Jul 6th, 2025

Chhattisgarh Crime News : बिलासपुर में कोटवार की गुंडागर्दी, पूर्व महिला सरपंच को परिवार समेत ट्रैक्टर से रौंदा

Chhattisgarh Crime News :

Chhattisgarh Crime News : कोटवार ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की तो विरोध करने पहुंची पूर्व महिला सरपंच, उसकी महिला रिश्तेदार और अन्य लोगों को कोटवार ने ट्रैक्टर से कुचल दिया।

Chhattisgarh Crime News रायपुर। बिलासपुर जिले अंतर्गत तखतपुर तहसील में गांव बीजा में कोटवार ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया तो उसका विरोध करने पहुंची पूर्व महिला सरपंच एवं उसके रिश्तेदार महिला तथा अन्य को कोटवार ने ट्रैक्टर से कुचल दिया। जिससे महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें बिलासपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तखतपुर पुलिस के अनुसार ग्राम बीजा की आबादी जमीन पर अवैध कब्जा करने की नीयत से कोटवार वीरेंद्र रजक अपने बेटे साहिल रजक, समीर रजक, भतीजा सागर रजक के साथ ट्रैक्टर लेकर पहुंचा। वह आबादी सरकारी जमीन जोताई करवाने लगा। जबकि उसी सरकारी आबादी जमीन पर पूर्व महिला सरपंच व उसके रिश्तेदार धान की खेती करते रहे हैं।

सरकारी जमीन के लिए कोटवार की गुंडागर्दी

इस सरकारी जमीन पर कोटवार के नजर गड़ी हुई थी। लिहाजा, मौका पाकर वह उक्त जमीन को जोतने अपने बेटों, भतीजा समेत ट्रैक्टर लेकर पहुंचा था। इसकी भनक लगने पर पूर्व महिला सरपंच बालका बाई कोल, अलका कोल, ईश्वर कोल, सुनील भारती,बालका का बेटा झूलाराम खेत पहुंचे। सबने कोटवार से जोताई करने से मना किया। उसे रोकना चाहा इस पर कोटवार का बड़ा बेटा साहिल रजक ट्रैक्टर रोक नीचे उतर गया। तभी तैश में आया कोटवार वीरेंद्र रजक ट्रैक्टर पर चढ़ ड्राइविंग सीट पर जा बैठा और उसने ट्रैक्टर चालू कर बालका बाई कोल, अलका कोल के ऊपर चढ़ा दिया। इस बीच कोटवार के दोनों बेटे, भतीजा ने बालका के रिश्तेदार झूलाराम कोल, ईश्वर कोल को बेदम पीटा। सुनील भारती भी ट्रैक्टर की चपेट में आ गया।

पूर्व सरपंच परिवार समेत घायल

अलका कोल, बालका कोल एवं अन्य घायल हो गए। दोनों महिला (पूर्व सरपंच समेत) बुरी तरह घायल हैं। जिन्हें सिम्स में भर्ती करने पुलिस ले गई। पर बिस्तर उपलब्ध न होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनकी दशा गंभीर है। उधर मौके पर से कोटवार एवं उसके रिश्तेदार फरार हो गए। पुलिस ने बाद में कोटवार वीरेंद्र रजक, सागर रजक, साहिल रजक को गिरफ्तार कर सुनील भारती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। उधर कोटवार ने पुलिस कस्टडी में रहते हुए पूर्व महिला सरपंच के रिश्तेदार एवं गांव के अन्य लोगों को धमकाया तथा कहा है कि वह उक्त सरकारी आबादी जमीन पर फिर कब्जा करेगा।

(लेखक डा.विजय )

About The Author