Tue. Apr 29th, 2025

Kota Hostel Transformer Blast : भीषण आगजनी में 7 स्टूडेंट्स झुलसे, जान बचाने खिड़की से कूदा छात्र

Kota Hostel Transformer Blast :

Kota Hostel Transformer Blast : कोटा में आज एक हॉस्टल में भीषण आग लग गई। इस आग में सात छात्र झुलस गए, वहीं एक छात्र अपनी जान बचाने के लिए खिड़की से कूद गया।

Kota Hostel Transformer Blast : कोटा : कोचिंग सिटी कोटा में आज रविवार की सुबह-सुबह हड़कंप मच गया। कोटा के एक हॉस्टल में रविवार की सुबह आग लग गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आग लगने के दौरान हॉस्टल में 60 से 70 कोचिंग स्टूडेंट मौजूद थे। हॉस्टल में आग लगने की सूचना से वहां मौजूद छात्रों में भगदड़ मच गई। एक छात्र तो अपनी जान बचाने के लिए अपने कमरे की खिड़की से कूद गया, जिससे उसका पैर टूट गया। बाद में सूचना पर पहुंचे पुलिस और फायरकर्मियों ने मिलकर हॉस्टल के ज्यादातर छात्रों को सीढ़ियों के जरिए नीचे उतार लिया। बाद में आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अभी भी करीब 70 विद्यार्थी फंसे थे जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आग जोरदार धमाका होने के बाद लगी। हॉस्टल में लगे ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हुआ है।

सात छात्र झुलसे
घटना रविवार की सुबह हुई जिसमें झुलसने से 7 स्टूडेंट बुरी तरह घायल हुए। वहीं कई स्टूडेंट जान बचाने के लिए खिड़की से कूद गए। हॉस्टल स्टाफ और लोगों ने बचाव अभियान चलाते हुए हॉस्टल में फंसे स्टूडेंट्स को बाहर निकाला। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जो छात्र जान बचाने के लिए खिड़की से कूदे थे, उन छात्रों को पैर में फ्रैक्चर हुआ है। बताया जा रहा है कि हॉस्टल में करीब 70 स्टूडेंट्स रहते थे, जो इंजीनियरिंग, मेडिकल की तैयारी करने के लिए कोटा आए हैं। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

प्रारंभिक तौर पर आग लगने के कारण बिजली के ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। समय रहते सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया गया अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। हॉस्टल में आग की सूचना मिलते ही छात्रों के पास उनके परिजनों के फोन घनघनाने लगे।

About The Author