Sun. Sep 14th, 2025

Kolkata Fire News : पार्क स्ट्रीट के पास बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकलें

Kolkata Fire News

Kolkata Fire News : कोलकाता पार्क स्ट्रीट के पास एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। जिसके पास आग बुझाने के लिए दमकलें पहुंची।

Kolkata Fire News : कोलकाता : कोलकाता से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां शहर के पार्क स्ट्रीट और कैमक स्ट्रीट के क्रासिंग के निकट पार्क सेंटर नामक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगी है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर पहुंची है। अग्निकांड में किसी के जख्मी होने या फिर अंदर फंसे होने की कोई सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में एक रेस्तरां है जहां पहले आग लगी और फैल गई।

अधिकारी ने दी जानकारी
अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 10:50 बजे आग लगी जिस पर काबू पाने के लिए कम से कम नौ दमकल वाहनों को लगाया गया। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन टीम को भी मौके पर तैनात किया गया है। पार्क स्ट्रीट पर एक बहुमंजिला भवन से सटे रेस्तरां में आग लगी। आस-पास स्थित आवासीय इमारतों और कार्यालयों से लोग डर के कारण सड़कों पर निकल आए।

साथ ही अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है और अब भी टीम कार्य कर रही है।

About The Author