Kolkata Airport को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, CISF ने चलाया तलाशी अभियान

Kolkata Airport : पिछले सप्ताह शुक्रवार के बाद एक बार फिर सोमवार को कोलकाता एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की ईमेल भेजकर धमकी दी गई।
Kolkata Airport : कोलकाता। पिछले सप्ताह शुक्रवार के बाद एक बार फिर सोमवार को कोलकाता एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की ईमेल भेजकर धमकी दी गई। तीन दिन के अंदर दूसरी बार है जब एयरपोर्ट पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट अधिकारियों को सोमवार दोपहर धमकी भरा ईमेल मिला। ईमेल प्राप्त होने के बाद तत्काल जांच और तलाशी शुरू कर दी गई।
एयरपोर्ट के अंदर ली गई चप्पे-चप्पे की तलाशी
सूत्रों के मुताबिक, एयरपोर्ट के अंदर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई है। एयरपोर्ट मैनेजर को मिले धमकी भरे मेल में कहा गया है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम रखा हुआ है और किसी भी क्षण हवाई अड्डे को उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा और बढ़ा दी गई। प्रवेश के समय यात्रियों की सघन तलाशी ली जा रही है। एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे सीआईएसएफ के जवान खोजी कुत्तों के साथ घंटों तलाशी अभियान चलाया लेकिन कुछ नहीं मिला।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दर्ज कराई FIR
आपको बता दें कि सिर्फ कोलकाता एयरपोर्ट ही नहीं बल्कि देश के कई अन्य एयरपोर्ट पर भी इस तरह के धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं। कोलकाता इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। मेल कहां से भेजा जा रहा है, इसके पीछे कौन है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
शुक्रवार को भी मिला था धमकी भरा मेल
इस बीच, बार-बार वही धमकी भरे मेल आने से एयरपोर्ट प्रबंधन परेशान हैं। सीआईएसएफ को और भी सतर्क रहने को कहा गया है। शुक्रवार को भी इसी तरह से मेल भेजा गया था लेकिन उस मामले में मेल भेजने वाले की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।