जानिए आज पूरे देश में कहां-कहां हुई है वाहन दुर्घटना

आज पुरे भारत देश के अलग- अलग राज्यो से वाहन दुर्घटना की खबर सामने आ रही है, जिसमे कई लोगो ने अपने जान गवई है, और बहुत से लोग घायल हुए है। कही भूस्खलन से वाहन दुर्घटना का शिकार हुआ तो कही ड्राइवर के नींद के कारण बस नहर में गिर गई। नोएडा में भी एक निजी स्कूल की बस ने सामने से कार को टक्कर मार दी। आइये जानते है कहा-कहा वहन दुर्खटना का शिकार हुई है और कैसे –
उत्तराखंड में भूस्खलन से दुर्घटना –
उत्तराखंड में कई दिनों से हो रही बारिश ने प्रदेश में तबाही मचा दी है। गंगनानी के समीप देर रात गंगोत्री हाइवे बंद होने के कारण गाड़िया फसी हुई थी। तभी अचानक भूस्खलन होने के कारण पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा एक टेम्पो ट्रेवल्स सहित तीन वाहनों पर गिर गया। जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के कुछ तीर्थयात्री गंगोत्री धाम से यात्रा कर टैंपो ट्रेवलर में बैठकर वापस लौट रहे थे, तभी ये दुर्घटना हुई। मलबे में तीन गाड़िया दब गयी। जिससे 4 लोगो की मौत और कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया।
आंध्र प्रदेश में नहर में गिरी बेकाबू बस –
आंध्र प्रदेश में एक परिवार ने शादी के रिसेप्शन के लिए काकीनाडा जाने के लिए एक आरटीसी बस किराए पर ली थी। माना जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झप्पी आ गई और बेकाबू बस नहर में गिर गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। हालाकि हादसे का सही पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।
उत्तर प्रदेश में स्कूल बस कार से टकराई –
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मंगलवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। गाजियाबाद के पास एनएच-9 (NH-9) पर मंगलवार सुबह करीब 7 बजे क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में नोएडा के एक निजी स्कूल की बस ने सामने से कार में टक्कर मार दी। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। बस और कार टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार लोगों के शव बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हें पुलिस ने किसी तरह निकालकर अस्पताल भेजा। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। इस दौरान मची चीख पुकार से एनएच-9 हाईवे गूंज उठा।
छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना से 2 की मौत –
बलरामपुर में सोमवार रात बसंतपुर थाना क्षेत्र के फुलीडुमर घाट के पास निजी वाहन से बाबाधाम जा रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमे एक कार सवार कि मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक ने अस्पताल लाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। दोनों वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के सोनडीहा गांव के रहने वाले थे।
प्रतापगढ़ जनपद में टैंकर और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत –
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां लीलापुर थाना क्षेत्र के मोहनगंज बाजार के विक्रमपुर मोड पर एक तेज रफ्तार टैंकर और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत हो गई। जिसमें मौतों का आंकड़ा बढ़कर 12 हो गई। जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल घटना को लेकर डीएम चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव ने जांच के आदेश दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
इन सभी दुर्घटना के अलावा और भी कई जगहों से वाहन हादसे का शिकार हुई है, जिसमे कई लोग घायल हुए है।