Petrol Diesel Rate: देश के इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, जानें आज का ताजा रेट

Petrol Diesel Rate: देश के कई शहरों में रविवार 8 अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल के दामों मामूली गिरावट दर्ज की गई है।
Petrol Diesel Rate: देश के कई राज्यों में रविवार 8 अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल की कीमत में मामूली गिरावट दर्ज की गई है, वहीं कई शहरों में दामों उछाल देखने को मिला है। चेन्नई में रविवार पेट्रोल 3 पैसे और डीजल 4 पैसे प्रतिलीटर कम होकर 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये लीटर बिक रहा है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर बिक्री हो रहा है। मुंबई में 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर मिल रहा है।
इन शहरों में बदलीं पेट्रोल और डीजल की कीमतें
इंदौर की बात करें तो, यहां पेट्रोल की कीमतों में 44 पैसे की बढ़ोत्तरी और डीजल की कीमतों में 40 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। रविवार 109.10 रुपये पेट्रोल और 93.94 रुपये लीटर डीजल बिक रहा है।
वहीं आगरा में पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में 27 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है। ताजा रेट के बाद पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 89.37 रुपये लीटर बिक रहा है।
इसके अलावा अजमेर में पेट्रोल 13 पैसे बढ़े हैं और डीजल में भी 12 पैसों की गिरावट दर्ज की गई है। ताजा कीमतों के मुताबिक, पेट्रोल 108.20 रुपये लीटर और डीजल 93.47 रुपये लीटर बिक रहा है।
अलीगढ़- पेट्रोल 29 पैसे सस्ता होकर 96.70 रुपये, डीजल 28 पैसे सस्ता होकर 89.85 रुपये लीटर मिल रहा है।
नोएडा- पेट्रोल 24 पैसे महंगा होकर 97 रुपये, डीजल 21 पैसे महंगा होकर 90.14 रुपये लीटर मिल रहा है।
गुरुग्राम- पेट्रोल 3 पैसे घटकर 96.94 रुपये, डीजल 2 पैसे सस्ता होकर 89.82 रुपये लीटर बिक रहा है।
ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
आप घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते है। इंडियन ऑयल के कस्टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।