Sat. Jul 5th, 2025

RR vs KKR: नारायण के शतक पर भारी बटलर की तूफानी पारी, राजस्थान को हारी बाजी जीता दी

ipl

KKR vs RR: आईपीएल 2024 के 31वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को होम ग्राउंड पर 2 विकेट से मात दे दी है।

IPL 2024 KKR vs RR : आईपीएल 2024 के 31वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में 2 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील नारायण के 109 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। इसके जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार एक छोर से विकेट गंवाती रही थी तो वहीं दूसरे छोर से जोस बटलर लगातार रनों की गति को बनाए रखे हुए थे। बटलर ने 60 गेंदों में 107 रनों की पारी खेलने के साथ टीम को टारगेट तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। राजस्थान की इस सीजन ये छठी जीत है और वह प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ नंबर 1 पोजीशन पर बने हुए हैं।

केकेआर से मिले 224 रन के लक्ष्य को राजस्थान ने मैच की आखिरी गेंद पर हासिल किया। टीम की ओर से जोस बटलर ने 60 गेंदों पर 107 रन की यादगार पारी खेली। वहीं, रियान पराग ने 14 गेंदों पर 34 रन जड़े।

पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। सुनील नरेन ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में कुल 13 और 6 छक्के लगाए। अंगकृष रघुवंशी ने 30 रन बनाए। रिंकू सिंह के बल्ले से नाबाद 20 रन और रमनदीप सिंह एक रन की नाबाद पारी खेलकर वापस लौटे।

 

About The Author