Sat. Jul 5th, 2025

KKR VS DC : KKR ने रचा इतिहास, धमाकेदार प्रदर्शन से DC को 106 रनों से हराया

KKR VS DC :

KKR VS DC : IPL 2024 में दूसरी बार RCB का सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड टूट गया है। सनराइजर्स हैदराबाद के बाद KKR ने इस रिकॉर्ड को तोड़ कर नया इतिहास रच दिया है।

KKR VS DC : नई दिल्ली : IPL 2024 का 16वां मुकाबला में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 272 रन बनाए। इस मैच में सुनील नरेन की तूफानी पारी देखने को मिली। कोलकाता ने IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इसके साथ ही कोलकाता ने रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु के दूसरे सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस सीजन में आरसीबी का सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड दूसरी बार टूट चुका है। बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा की शानदार गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2024 मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल की। KKR के लिए वैभव और चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए जबकि मिचेल स्टार्क को दो सफलताएं मिली।

KKR ने रचा इतिहास
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह की धमाकेदार पारियों की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 272 रन का स्कोर बनाया, जो कि IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल है। सनराइजर्स हैदराबाद का रिकॉर्ड तोड़ने से केकेआर की टीम महज 6 रन दूर रह गई। केकेआर की तरफ से इस मैच में सुनील नरेन ने 39 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान सुनील ने 7 चौके और 7 छक्के लगाए। इसके अलावा आंद्रे रसेल और रिंकु सिंह ने भी बेहतरीन पारियां खेली।

अंक तालिका में हासिल किया टॉप पोजीशन
कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगातार तीसरी जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पोजिशन हासिल कर लिया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बड़ी जीत के दम पर उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को दूसरे स्थान पर धकेल दिया. दोनों के एक बराबर अंक और जीत है लेकिन कोलकाता नेट रन रेट में काफी आगे निकल गई है। तीसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है जबकि चौथा स्थान लखनऊ सुपर जायंट्स को हासिल है।

About The Author