Kisan Aandolan: आंदोलन अब भी जारी,दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर पूरी तरह सील

Kisan Aandolan: किसानों का आंदोलन अब भी जारी है। इसके चलते दिल्ली की 4 बॉर्डरों को सील कर दिया गया है और लोगों को घरों से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी लेने की हिदायत दी गयी है।

फसलों पर एमएसपी कानून बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर किसानों ने मंगलवार को दिल्ली चलो मार्च का आव्हान किया था जिसके बाद दिल्ली से लगी हुयी चारों बॉर्डरों को सील कर दिया गया है। सिंघु, टिकरी समेत अन्य बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई है। ट्रैफिक जाम की वजह से चेकिंग और बेरिकेड के बीच 2 किलोमीटर तक का लम्बा जाम लग चुका है। गुरुग्राम-दिल्ली नेशनल हाईवे और गाजीपुर में भी सुबह 7 बजे से लम्बा जाम देखने को मिल रहा है। सुबह 8 बजे के करीब नोएडा के सेक्टर 62 कट तक वाहनों की 8 किमी तक लम्बी लाइन लग गई थी। जैसे ही हाईवे जाम हुआ, पुलिस ने वाहनों को कौशांबी, इंदिरापुरम, खोड़ा कॉलोनी और आनंद विहार में अंदर की सड़कों से मोड़ दिया। लेकिन इससे यात्रियों के लिए स्थिति आसान नहीं हुई। संकरी सड़कों से भी ट्रैफिक को संभाला नहीं जा प् रहा है। अंदर के सड़कों पर मिनटों में जाम का महसूस होने लगा है।

 

मेट्रों स्टेशन के भी गेट बंद किए गए…
दिल्ली मेट्रों रेल कारपोरेशन ने भी मेट्रों स्टेशन के गेट 12 घंटों के लिए बंद कर दिए जिससे यत्रों को काफी असुविधा का सामना करना पद रहा है। राजीव चौक पर यात्रियों के प्रवेश और निकलने के लिए आठ में से केवल दो गेट खोले गए। दिल्ली मेट्रों के अधिकारियों के अनुसार,केंद्रीय सचिवालय, राजीव चौक, उद्योग भवन, पटेल चौक, मंडी हाउस, बाराखंभा रोड, जनपथ, खान मार्केट और लोक कल्याण मार्ग स्टेशनों के कुछ गेट सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बंद रहे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews