जांजगीर में “भरोसे का सम्मलेन” में शामिल होंगे खड़गे : मिनट टू मिनट कार्यक्रम हुआ जारी
2 years ago
रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। 13 अगस्त को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे सुबह 10.30 की स्पेशल फ्लाइट से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर रायपुर से हेलीकाप्टर के जरिये जांजगीर में आयोजित भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना होंगे।
1 बजे खड़गे जांजगीर के पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे। 1.30 बजे से वो जंजगीर में सभा स्थल पर पहुंचेंगे। इस दौरान वो करीब 3.20 तक कार्यक्रम स्थल पर ही मौजूद रहेंगे। 4 बजे से वो रायपुर के लिए रवाना होंगे और फिर शाम 6 बजे नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।