Wed. Jul 2nd, 2025

I.N.D.I.A Meeting: खरगे ने कहा- सीट बंटवारे पर हुई सकारात्मक चर्चा, सभी मुद्दों को उठाने का सही अवसर

india alliance meeting

I.N.D.I.A Meeting की वर्चुअल बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को गठबंधन का अध्यक्ष बना दिया है।

I.N.D.I.A Meeting: नई दिल्ली। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को गठबंधन का अध्यक्ष बना दिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गठबंधन के संजोयक बनने से मना कर दिया है। बैठक में I.N.D.I गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत भी हुई। मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन के सभी साथियों के साथ सकारात्मक चर्चा हुई।

सभी मुद्दों को उठाने का सही अवसर
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भारतीय समन्वय समिति के नेताओं ने आज ऑनलाइन मुलाकात की और गठबंधन पर सार्थक चर्चा की। हर कोई इस बात से खुश है कि सीट बंटवारे पर बातचीत सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही है। हमने आने वाले दिनों में संयुक्त कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा की। मैंने और राहुल गांधी ने सभी भारतीय दलों को अपनी सुविधानुसार ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होने की अपील की है। वह इस यात्रा में शामिल होकर इस देश के आम लोगों को परेशान करने वाले सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों को उठा सकते हैं।

नीतीश कुमार का संयोजन न बनने का कारण
I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के बारे में एनसीपी (शरद गुट) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में इंडिया अलायंस में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई, जिसमें सभी पार्टियों ने अपने-अपने सुझाव दिए। सभी नेता इस बात सहमत हुए हैं कि I.N.D.I.A गठबंधन का नेतृत्व मल्लिकार्जुन खरगे को करना चाहिए। हमने एक समिति बनाई है, जो आने वाले दिनों की योजना बनाएगी। सभी की आम राय थी कि नीतीश कुमार के संयोजक बनें, लेकिन उन्होंने खुद इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि जो पहले से प्रभारी हैं, उनको बना रहना चाहिए।

About The Author