Mon. Jul 14th, 2025

Kerala Accident: MBBS स्टूडेंट्स की कार और बस में भीषण टक्कर, 5 जूनियर डॉक्टर्स की मौत

Kerala Accident: स्थानीय लोगों के मुताबिक, टवेरा कार ने तेज रफ्तार में पहले एक वाहन को ओवरटेक किया और अचानक ब्रेक लगाए, जिससे कार बेकाबू हो गई और बस से जा टकराई।

Kerala Accident: केरल के अलप्पुझा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच मेडिकल स्टूडेंट (जूनियर डॉक्टर्स) की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सोमवार रात करीब 9 बजे हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार शेवरले टवेरा कार केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (KSRTC) की बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। इसमें 7 मेडिकल स्टूडेंट्स (MBBS Student) का ग्रुप सवार था। ये सभी वंदनम मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट थे।

कार की बॉडी काटकर छात्रों को बाहर निकाला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद के राहत और बचाव कार्य शुरू किया। बुरी तरह फंसे जूनियर डॉक्टरों को कार का ढांचा काटकर बाहर निकाला। इनमें से तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। अन्य 2 घायल छात्रों का इलाज अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

कार के टुकड़े बिखरे, बस का बोनट भी क्षतिग्रस्त
इस भीषण एक्सीडेंट के बाद की तस्वीरों में कार के टुकड़े बिखरे हुए हैं और बस का बोनट भी क्षतिग्रस्त दिख रहा है। बस गुरुवायूर से कयमकुलम जा रही थी, इसमें सवाल चार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसे में जान गंवाने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स की पहचान मोहम्मद, मुहासिन, इब्राहिम, देवनंद और श्रीदीप के रूप में हुई है।

अचानक ब्रेक लगाने से बेकाबू हुई कार
स्थानीय लोगों के मुताबिक, टवेरा कार ने तेज रफ्तार में पहले एक वाहन को ओवरटेक किया और अचानक ब्रेक लगाए, जिससे कार बेकाबू हो गई और बस से जा टकराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के सटीक कारण का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों ने इसे बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया है।

About The Author