Kerala 12th Result 2024 : केरला बारहवीं कक्षा के नतीजे हुए घोषित, 78.69% छात्र हुए पास
Kerala 12th Result 2024 : केरला में आज बारहवीं के नतीजे घोषित हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार 78.69% छात्र पास हुए हैं।
Kerala 12th Result 2024 : तिरुवनंतपुरम : केरल बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। 12वीं में इस बार कुल 78.69 फीसदी स्टूडेट्स पास हुए हैं। बता दें कि नतीजे केरल परीक्षा भवन की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in और results.kite.kerala.gov.in पर जारी किए गए हैं। स्टूडेंट्स परीक्षा भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर दर्ज कर स्कोरकार्ड चेक कर सकते है। रिजल्ट प्रेस कांफ्रेंस के जरिए घोषित किया गया है।
कैसा रहा रिजल्ट
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस वर्ष, केरल प्लस 2 परीक्षा कुल 374755 छात्रों दी, जिनमें से 294888 उत्तीर्ण हुए। HSE परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 78.69% रहा, जो पिछले वर्ष के 82.95 प्रतिशत से 4.26 प्रतिशत कम है। इसके अलावा, वोकेशनल हायर सेकेंडरी परीक्षा (VHSE) में 71.42 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
बता दें कि केरल बोर्ड द्वारा इस साल कक्षा 12वीं की टॉपर्स सूची जारी नहीं गई हैं।