Thu. Sep 18th, 2025

गुजरात में होने वाली केजरीवाल की रैली रद्द, बारिश के कारण लिया गया फैसला

गुजरात में भारी बारिश के कारण अरविंद केजरीवाल की रैली रद्द कर दी गई. चोटिला में प्रस्तावित सभा भी स्थगित हुई. बीजेपी ने पंजाब में बाढ़ के बीच केजरीवाल के गुजरात दौरे पर निशाना साधा. केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर कपास आयात शुल्क हटाने और किसानों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया.

 

भारी बारिश की वजह से आज गुजरात में अरविंद केजरीवाल की रैली रद्द कर दी गई है. केजरीवाल की चोटिला में जो सभा आयोजित की जानी थी वह भी मौसम की खराब स्थिति के चलते स्थगित कर दी गई है. इस मामले पर दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब जब बाढ़ के गंभीर हालातों से जूझ रहा है तो ऐसे में केजरीवाल गुजरात टूर पर हैं.

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल इस समय गुजरात के टूर पर हैं जबकि पंजाब बाढ़ की गंभीर त्रासदी से जूझ रहा है. ऐसे समय में वह गुजरात टूर पर जाकर राष्ट्रीय नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं. जब दिल्ली बेहाल थी तब वो पंजाब चले गए थे और अब जब पंजाब बाढ़ जैसी आपदा को झेल रहा है और मुख्यमंत्री भगवंत मान भी बीमार हैं तब केजरीवाल गुजरात दौरे पर हैं.

किसान महापंचायत में केजरीवाल लेंगे हिस्सा

AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. उनके दौरे की शुरुआत राजकोट आगमन से हुई है. इस दौरान वो चोटिला में आयोजित किसान महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए गुजरात आएं हैं. यह महापंचायत कपास पर आयात टैक्स हटाने के विरोध में आयोजित की जा रही है.

कपास आयात पर केंद्र सरकार को घेरा

केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने चोरी से कपास के किसानों के साथ धोखा किया है. अमेरिका से आने वाले कपास का आयात शुल्क हटा देने से देश के किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर होंगे.

हीरा उद्योग को लेकर भी साधा निशाना

केजरीवाल ने आगे कहा कि एक तरफ सरकार ने अमेरिका से आने वाले कपास पर से आयात शुल्क हटा दिया और दूसरी तरफ हमारे ऊपर अमेरिका ने टैरिफ लगा दिया जिस वजह से हमारा हीरा उद्योग तहस-नहस हो गया है. इसके अलावा केजरीवाल ने वोट चोरी के मुद्दे को असली मुद्दा बताया है.

About The Author