Swati Maliwal के खिलाफ केजरीवाल के PA के गंभीर आरोप, जानें-शिकायत में क्या-क्या कहा
Swati Maliwal : पुलिस अधिकारी स्वाति मालीवाल के साथ केजरीवाल के आवास पर पहुंचे।
नई दिल्ली (Swati Maliwal vs Bibhav Kumar)। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ सीएम हाउस में हुई अभद्रता का मुद्दा गर्माया हुआ है। अब स्वाति मालीवाल और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है। स्वाति ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार (Bibhav Kumar) के खिलाफ दर्ज एफआईआर में अपनी साथ हुई दरंदगी बयां की है, जिसे जानकर देश हैरान है।
बिभव कुमार पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं, उन्होंने ईमेल के जरिए दिल्ली पुलिस को स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। बिभव ने लिखा है कि किस तरह स्वाति उस दिन जबरन सीएम हाउस में घुस आई और बिना किसी कारण के बदतमीजी करने लगी। वहां मौजूद लोगों ने रोकने की कोशिश की, तो झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
पूरे मामले में पुलिस के साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की जांच जारी है। पुलिस को बिभव कुमार की तलाश है। उनके घर दो बार नोटिस भेजा गया, लेकिन वो नहीं मिले। वहीं इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल की चुप्पी भी चर्चा का विषय बनी हुई है। केजरीवाल लगातार सवाल टाल रहे हैं। उल्टा बिभव कुमार को अपने साथ लिए भी घूम रहे हैं।