Kejriwal VS ED: ED की ओर से अरविन्द केजरीवाल को छठा समन, 19 फरवरी को होना होगा पेश

Kejriwal VS ED: शराब घोटाले के मामले में ED की तरफ से केजरीवाल को छठा समन भेजा गया और 19 फरवरी को पेश होने को कहा गया है। इससे पहले भी ED की ओर से केजरीवाल को 5 समन भेजे जा चुके हैं।

शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिर से समन भेजा गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री को छठी बार समन भेजा है। इससे पहले 5 बार ED के समन को नजरअंदाज करने पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को समन जारी किया गया था। 7 फरवरी को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अरविन्द केजरीवाल को 17 फरवरी को पेश होने को कहा था। हालांकि, उस दौरान आम आदमी पार्टी ने कहा कि वह कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे। हम अदालत के आदेश का अध्ययन कर रहे हैं और कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे। हम अदालत को सूचित करेंगे कि प्रवर्तन निदेशालय के सभी समन कैसे अवैध थे।

 

पहले भी भेजे जा चुके हैं समन…
इससे पहले भी ED ,केजरीवाल को 5 बार समन भेज चुकी है जिसे केजरीवाल ने नज़रअंदाज कर दिया था। अब ED की ओर से छठा समन जारी कर दिया गया है। ईडी ने केजरीवाल को 31 जनवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेजा था लेकिन केजरीवाल पेश नहीं हुए थे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews